scriptबदरवास जैन मंदिर से चांदी के छत्र, कलश और 1.67 लाख नकदी चोरी | Two lakh rupees stolen from temple | Patrika News

बदरवास जैन मंदिर से चांदी के छत्र, कलश और 1.67 लाख नकदी चोरी

locationशिवपुरीPublished: Feb 13, 2019 10:30:19 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

नींद खुलने पर पड़ोसी ने पूछताछ की तो चोर पत्थर लेकर पीछे दौड़ा
फोन करने के 50 मिनट बाद पहुंची डायल-100, बाद में एसपी भी पहुंचे

Jain temple, Bandhas, theft, kalash, umbrella, police, action, shivpuri, shivpuri news, , shivpuri news in mp

बदरवास जैन मंदिर से चांदी के छत्र, कलश और 1.67 लाख नकदी चोरी

शिवपुरी/बदरवास. जैन मंदिर से बीती रात चोर चांदी के छत्र, कलश व नकदी सहित दो लाख रुपए की चोरी कर ले गए। चोरों ने मंदिर के अलावा तीन अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया, जिनमें से एक घर से चोर छह हजार रुपए नकद व मोबाइल चोरी कर ले गए। बताया जाता है कि चोरी के समय एक चोर को मंदिर के पास रहने वाले व्यक्ति ने देखा और डायल-100 को फोन भी लगाया, लेकिन पुलिस 50 मिनिट बाद मौके पर पहुंची। हालांकि बाद में एसपी भी मौके पर पहुंच गए।
बदरवास के वार्ड 10 में स्थित जैन मंदिर से बीती रात चोरों का गिरोह ताले तोडक़र 700 ग्राम वजनी चांदी के छत्र, 200 ग्राम वजनी कलश व दानपात्र में रखी लगभग 1 लाख 6 7 हजार रुपए की नकद राशि समेट कर ले गया। चोर मंदिर में लगे पांच सीसीटीवी कैमरे, एलईडी व हार्ड ***** भी चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने नगर में रहने वाले राजेश गुप्ता के घर में बाहर से कुंदी लगाकर दूसरे कमरे में घुसकर अलमारी की कुंदी तोड़ दी, लेकिन यहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद चोरों ने रिजौदी रोड पर स्थित बृजेश कुमार अग्रवाल के घर से छह हजार रुपए नगदी व एक मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद चोर पवन गुप्ता के घर पहुंचे और अलमारी को तोड़ा, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
स्निफर डॉग व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने की जांच
सुबह जब जैन मंदिर में हुई चोरी के विरोध में जैन समाज के लोग एकत्रित हुए तो मौके पर बदरवास टीआई दीनबंधु तोमर, एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अजय चौधरी व एफएसएल अधिकारी एचएस बरहेदिया सहित स्निफर डॉग भी वहां पहुंचा। लेकिन चोरों का कोईसुराग नहीं लग सका। जांच के दौरान चोरों की उंगलियों के निशान कहीं भी नहीं मिले। ऐसा माना जा रहा है कि चोर प्रोफेशनल थे और वे दस्ताने पहनकर चोरी करने आए थे।
पत्थर लेकर पीछे दौड़ा चोर
जैन मंदिर के पास रहने वाले जयसिंह धाकड़ की रात 3.25 बजे नींद खुली तो उन्हें मंदिर के पास एक चोर खड़ा नजर आया। उन्होंनेे जब उससे पूछताछ की तो वह पत्थर लेकर उन्हें मारने दौड़ा तो जयसिंह घर में घुस गए और डायल-100 पर कॉल किया। बकौल जयसिंह, डायल-100 सुबह 4.15 बजे वहां आई और बिना मंदिर तक जाए चली गई। यदि पुलिस समय पर आ जाती तो शायद चोर पकड़े जा सकते थे।
मोबाइल की लोकेशन मोहना में
मंदिर के अलावा एक अन्य घर से चोरी गए मोबाइल को जब पुलिस ने ट्रेसिंग पर डाला तो उसकी लोकेशन मोहना पर मिली थी। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर वारदात को अंजाम देने के बाद ग्वालियर की तरफ रवाना हो गए। चोरों की संख्या सात के लगभग बताई जा रही है।

ट्रेस नहीं कर सकी पुलिस मंदिर की चोरियां
बदरवास में चार साल पूर्व नवीन जैन मंदिर से भी चोरी हो चुकी है, जिसका अभीतक खुलासा नहीं होसका है। वहीं लगभग तीन माह पूर्व खनियांधाना के मंदिर से चोरी गए 15 करोड़ के कलश का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। इस घटना के बाद मौके पर एसपी व आईजी तक मौके पर पहुंचे और चोरों का पता लगाने के पुलिस को निर्देश दिए, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसके अलावा भौंती के जैन मंदिर से चोरी गईं मूर्तियोंं का भी पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं लगा सकी। चोरों द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने एवं मामला ट्रेस न होने से समाज के लोगों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ट्रेस नहीं कर सकी पुलिस मंदिर की चोरियां
बदरवास में चार साल पूर्व नवीन जैन मंदिर से भी चोरी हो चुकी है, जिसका अभीतक खुलासा नहीं होसका है। वहीं लगभग तीन माह पूर्व खनियांधाना के मंदिर से चोरी गए 15 करोड़ के कलश का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। इस घटना के बाद मौके पर एसपी व आईजी तक मौके पर पहुंचे और चोरों का पता लगाने के पुलिस को निर्देश दिए, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसके अलावा भौंती के जैन मंदिर से चोरी गईं मूर्तियोंं का भी पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं लगा सकी। चोरों द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने एवं मामला ट्रेस न होने से समाज के लोगों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है।
जैन मंदिर में जो चोरी हुई है, उसे करने वाले प्रोफेशनल चोर हैं। यह चोरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई। चोर दस्ताने हाथ में पहने हुए थे, इसलिए उनकी कहीं भी फिंगर प्रिंट भी नहीं आई है। सीसीटीवी कैमरे व हार्डडिस्क भी ले गए, इसलिए चोर शातिर हैं। हम जल्द ही इनका पता लगाएंगे।
राजेश हिंगणकर, एसपी शिवपुरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो