scriptछुट्टी मानकर लौट रहे परिवार की कार पलटी, दो लोगों की मौत | Two people died due to car accident | Patrika News

छुट्टी मानकर लौट रहे परिवार की कार पलटी, दो लोगों की मौत

locationशिवपुरीPublished: Jun 17, 2018 10:28:13 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

गांव से छुट्टियां बिता कर लौट रहा पेट्रोल पंप संचालक का परिवार
 

Vacation, family, car, reversal, death, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

छुट्टी मानकर लौट रहे परिवार की कार पलटी, दो लोगों की मौत

शिवपुरी/बदरवास. थानांतर्गत ग्राम अटलपुर के पास एक पेट्रोल पंप व्यवसायी की कार पलटने से कार में सवार व्यवसायी की मां व पत्नी की मौत हो गई। पूरा परिवार अपने गांव इटावा से छुट्टियां बिता कर इंदौर जा रहा था। पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार इटावा निवासी रामप्रताप सिंह पुत्र अंगद सिंह, अपने परिवार के साथ इंदौर में रहकर पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं। वह अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियों में पैतृक गांव इटावा गए थे। रविवार को वह अपनी कार में सवार होकर वापस इंदौर जा रहे थे, तभी रास्ते में अटलपुर के पास कार का अगला टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सडक़ पर तीन गुलांटें खा गई। इस हादसे में कार में सवार रामप्रताप, उनका पुत्र (आर्मी में तैनात फौजी) नितिन, पुत्री श्रृष्टि घायल हो गए , जबकि रामप्रताप की पत्नी कुसुमलता तथा मां कटोरी बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
कई फोन लगाए, नहीं पहुंची 108
हादसे में घायल नितिन की माने तो घटना के बाद उसने 108 बुलाने के लिए न जाने कितने फोन लगाए परंतु करीब एक घंटे तक 108 नहीं आई। इसके बाद डायल-100 पहुंची, जिससे घायलों को अस्पताल लाया गया। यदि एम्बुलेंस समय पर पहुंच जाती तो हो सकता है कि उनकी मां और दादी असमय काल के गाल में न समातीं।
खड़े ट्रक में भिड़ा कंटेनर, चालक गंभीर घायल
बदरवास नगर के बायपास रोड पर शनि-रविवार की रात एक कंटेनर सडक़ पर खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे कंटेनर का चालक वाहन में बुरी तरह से फंस गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल उसे निकलवाया और अस्पताल भिजवाया। घायल चालक शाहरुख खान निवासी हरियाणा को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
महिला ने आग लगाई, रैफर
शिवपुरी. कोतवाली थानांतर्गत फतेहपुर क्षेत्र में एक महिला ने खुद को आग लगा ली। महिला को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर क्षेत्र में एक महिला ने रविवार को खुद को आग लगा ली, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला का कहना था कि वह जब शौच के लिए गई तो उसे भूत चेंट गया। यही कारण है कि उसे पता ही नहीं चला उसने घर आकर कब खुद पर कैरोसिन डाल लिया और कब आग लगा ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो