scriptमोहनी डैम में डूबने से दो युवको की मौत, 5 को बचाया | Two youth died due to drowning in a dam | Patrika News

मोहनी डैम में डूबने से दो युवको की मौत, 5 को बचाया

locationशिवपुरीPublished: Aug 30, 2018 10:36:44 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

अपनी बुआ के घर शिवपुरी से गए थे आधा दर्जन युवक

Mohini Dam, Narwar, Death, Youth, Accident, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

मोहनी डैम में डूबने से दो युवको की मौत, 5 को बचाया

शिवपुरी। जिले के नरवर कस्बे से कुछ दूरी पर स्थित मोहनी डैम में गुरूवार शाम नहाते-नहाते दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि 5 अन्य युवकों को आसपास के लोगो ने बचा लिया। सभी युवक आपस में रिश्तेदार हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस काफी देर से पहुंची और स्थानीय लोगों ने ही लोगों को बचा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में एक युवक का चयन आर्मी में हो गया था और वह जल्द ही ज्वानिंग करने जाने वाला था।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के लक्ष्मीनिवास कमलागंज निवासी शैली (20) पुत्र कैलाश मांझी, रवि राज (24) पुत्र बादाम सिंह बाथम निवासी मोहनी सागर कॉलोनी शिवपुरी अपने अन्य रिश्तेदार हेमंत, गोपाल, किशोर, श्रीकांत व दर्शन मांझी के साथ नरवर के पास मोहनी डैम से लगी मोहनी सागर कॉलोनी में रहने वाली अपनी बुआ कुसुम बाई के घर गुरुवार को गए थे। यहां पर आने के बाद पास में ही डैम होने के चलते सभी डैम के गेट के सामने वाले हिस्से में नहाने लगे। अचानक से शैली गहरे पानी में चला गया तो उसे बचाने एक के पीछे एक सातों युवक चले गए। चूंकि इनमें से कोई तैरना नहीं जानता था तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग भी इन लोगों को बचाने में जुट गए। इधर कुसुम का बेटा शिशुपाल व पति रामदास ने भी अपने रिश्तेदारों को बचाया। सभी ने मिलकर 5 लोगों को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन शैली व रवि राज पानी के अंदर समा गए। बाद में उन दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन घटनास्थल से 4 किमी दूर थाना होने के बाद भी पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि एक को बचाने के फेर में सभी सातों युवा पानी में चले गए थे, लेकिन 5 को बाद में निकाल लिया गया। मृतको में से शैली का अभी कुछ दिन पूर्व ही आर्मी में चयन हो गया था और वह एक या दो दिन बाद ज्वाइन करने जाने वाला था। साथ ही उसका भाई श्रीकांत जो कि पानी में गिरा था वह भी पुलिस में है और इस समय भिंड में पदस्थ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो