शिवपुरी

उमा भारती बोलीं- शिवराज को सीएम बनाने के लिए मेहनत कर रहे ज्योतिरादित्य

सिंधिया ने कहा, हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, तस्वीर बदलना मेरा मकसद।

शिवपुरीNov 01, 2020 / 11:07 pm

shatrughan gupta

उमा भारती बोलीं- शिवराज को सीएम बनाने के लिए मेहनत कर रहे ज्योतिरादित्य

करैरा. ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते, बल्कि वे शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं। यह बात रविवार को करैरा नगर में हुई चुनावी सभा MP Assembly by-election 2020 को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कही। वहीं, सभा में मंच साझा कर रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शायराना अंदाज में कहा, हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, बल्कि तस्वीर बदलना मेरा मकसद है। उमा भारती ने कहा, करैरा मेरे लिए नई जगह नहीं है, यहा पर मैंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ बहुत काम किया। मुझे खुशी है कि आज मैं उनके पोते के साथ आपके बीच आई हूं। उन्होंने कहा, इनकी पत्नी बहुत बड़े राजघराने की बेटी हैं, लेकिन दोनों पति-पत्नी में विनम्रता व शालीनता देखकर मुझे यकीन नहीं होता, यह उनके परिवार से मिले संस्कार हैं। उमा ने कहा, इमरजेंसी के दौरान राजमाता को पागल स्त्रियों के साथ जेल में रखा गया था, उनसे कहा गया यदि लिखित में माफी मांग लो तो हम बाहर निकाल सकते हैं, लेकिन राजमाता ने कहा कि मैं मर जाऊंगी, लेकिन माफी नहीं मांगूगी। राजमाता ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, जैसे उन्होंने डीपी मिश्रा की सरकार गिराई थी, वैसे ही उनके पोते ज्योतिरादित्य ने कमलनाथ सरकार को गिरा दिया। उन्होंने कहा, किसी के कहने पर मंत्री या विधायक पद छोडऩा आसान नहीं होता, लेकिन सिंधिया के कहने पर ऐसा हुआ है और फिर से भाजपा को मौका मिला। इसलिए मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहती हूं कि जिसने हमारे लिए अपनी कुर्सी छोड़ी, हम उसे वापस फिर उसी कुर्सी पर बैठाने के लिए जुट जाएं। उन्होंने कमलनाथ को मिस्टर इंडिया की उपाधि देते हुए कहा कि जैसे मिस्टर इंडिया नजर नहीं आता था, वैसे ही चुनाव के बाद कमलनाथ नजर नहीं आते हैं।
आपके दिल में चाहता हूं मैं जगह: सिंधिया
सभा MP Assembly by-election 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं तो आपके लिए घर की मुर्गी दाल बराबर हूं, आप लोग मुझे सुनने के लिए नहीं, बल्कि उमा भारती को सुनने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा पथ राजनीति का नहीं है, मेरा पथ जनसेवा का है, राजनीति केवल माध्यम है। इसलिए 20 साल में आप मेरे गवाह हो, मैं कभी भी कुर्सी, नेमप्लेट, पद व लालबत्ती के पीछे नहीं दौड़ा। आज भी मेरे दिल में एक ललक है, यदि आपके दिल में छोटा सा स्थान मुझे मिल जाए तो खुद को धन्य मानूंगा। एक भ्रष्टाचारी व विनाशकारी सरकार कांग्रेेस की स्थापित हुई, जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग ने प्रचंड बहुमत दिया, यदि वह बहुमत नहीं मिलता तो 2018 में कमलनाथ नहीं, बल्कि शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बनते। कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, मैंने सोचा था कि करैरा का विकास व प्रगति होगी, लेकिन उस सरकार ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया। ओलावृष्टि हुई, अति वृष्टि हुई, मुझे लगा कि देखने जाएंगे, लेकिन 15 माह तक वल्लभ भवन में बैठकर नोट गिने। तब मैंने कमलनाथ सरकार को धूल चटाया। अब उडऩखटोले पर घूम रहे हैं वोट मांगने, उन्हें ना महिलाओं की, ना युवाओं की ना बुजुर्गोंं की चिंता है, उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। वह व्यापारी होने के साथ ही परदेशी पंछी हैं।

Home / Shivpuri / उमा भारती बोलीं- शिवराज को सीएम बनाने के लिए मेहनत कर रहे ज्योतिरादित्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.