scriptबेवजह घर से बाहर निकले, तो होगी कार्रवाई | Unnecessary exit from home, action will be taken | Patrika News

बेवजह घर से बाहर निकले, तो होगी कार्रवाई

locationशिवपुरीPublished: Apr 03, 2020 10:31:51 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

एसडीएम अशीष तिवारी एवं एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने शुक्रवार को रन्नौद थाने में नगर के लोगों से अपील की है कि वह 14 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहें।

बेवजह घर से बाहर निकले, तो होगी कार्रवाई

बेवजह घर से बाहर निकले, तो होगी कार्रवाई

रन्नौद। कोलारस प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर बेवजह घरों से बाहर निकले, तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अशीष तिवारी एवं एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने शुक्रवार को रन्नौद थाने में नगर के लोगों से अपील की है कि वह 14 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहें। अगर कोई बेवजह घरों से बाहर निकलता है, तो अब उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर में बाइकों का परिचालन पूर्णत: बंद करने कर दिया जाए, अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता है, तो उसकी बाइक जप्त कर उस पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया जाएगा। एसडीएम ने इस दौरान लोगों से उचित मूल्य के खाद्यान की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि राशन व दवा लेने के लिए घर का कोई भी व्यक्ति पैदल जा सकता है, अगर इसका उल्लंघन किया, तो संबंधित पर मजबूरन एफआईआर करनी पड़ेगी, इसलिए घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो