गांव में निकाला मगरमच्छ का जुलूस
संकेश्वर गांव में रात के वक्त मगरमच्छ को गांव में घुसना महंगा पड़ गया। गांव मे घुसे मगरमच्छ को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। गांव के युवाओं ने सड़क पर घूमने निकले मगरमच्छ की सूचना पहले अपने सोए हुए परिजनों को दी। फिर रस्सी नुमा हथकड़ियों से मगरमच्छ को बंदी बना लिया। युवक इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसका गांव की गलियों में जुलूस निकाला ।
रोड पर रेंगता मिला एक करोड़ का सांप, जानिए क्यों है इतना खास
पानी की हौदी में बनाया बंदी
मगरमच्छ का जुलूस निकाल रहे युवकों को गांव के कुछ लोगों ने उसे पानी में डालने की सलाह दी। जिसके बाद युवकों ने गांव में मवेशियों को पानी पीने के लिए बनाई गई पानी की टंकी (हौदी) में पानी भरा और फिर उसमें मगरमच्छ को बंधक बनाकर रखा। इसके बाद वन विभाग के अमले को सूचना दी। बता दें कि संकेश्वर गांव के पास से ही सिंध नदी है संभवत : नदी से निकलकर मगरमच्छ गांव में पहुंचा होगा। वहीं मगरमच्छ को पकड़कर गांव में उसका जुलूस निकाले जाने की बात को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि जानवरों के साथ इस तरह का बर्ताव करना निंदनीय है इसकी पड़ताल की जाएगी और जिन भी लोगों ने ऐसा किया है उन पर कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो-