scriptएनकाउंटर से पहले शिवपुरी से होकर निकला था विकास दुबे | Vikas Dubey had passed through Shivpuri before the encounter | Patrika News

एनकाउंटर से पहले शिवपुरी से होकर निकला था विकास दुबे

locationशिवपुरीPublished: Jul 10, 2020 10:47:01 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

काफिले में शामिल गाड़ी में विकास दुबे बैठा था, जबकि लोकल पुलिस रोड क्लीयर करने में जुटी रही।

एनकाउंटर से पहले शिवपुरी से होकर निकला था विकास दुबे

एनकाउंटर से पहले शिवपुरी से होकर निकला था विकास दुबे

शिवपुरी. उत्तरप्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार करने व शुक्रवार सुबह उसका एनकाउंटर होने से पहले उसे लेकर जा रही यूपी एसटीएफ का काफिला शिवपुरी जिले के हाईवे पर पूरनखेड़ी टोल नाके से गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे निकला। काफिले में शामिल गाड़ी में विकास दुबे बैठा था, जबकि लोकल पुलिस रोड क्लीयर करने में जुटी रही। मालूम हो, देर शाम एसटीएफ विकास को साथ लेकर चार वाहनों के काफिले के साथ यूपी रवाना हुई। विकास को लेकर आ रही एसटीएफ गुना तक तो उन्हीं वाहनों में लेकर आई, जिसमें उज्जैन से लेकर चली थी पर गुना निकलने के बाद वाहन बदल दिए गए। रात 10 बजे शिवपुरी पुलिस अलर्ट होकर न केवल रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी, बल्कि अन्य दूसरे वाहनों को रुकने नहीं दे रही थी। बदरवास, कोलारस व लुकवासा पुलिस रोड पेट्रोलिंग कर दुबे को लेकर आ रहे काफिले के लिए रोड क्लीयर करती रही। रात डेढ़ बजे पूरनखेड़ी टोल नाके से निकलने के बाद यह काफिला कोटा-झांसी फोरलेन से सुरवाया, अमोला, करैरा व दिनारा होते हुए यूपी की सीमा में प्रवेश कर गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो