scriptहाथ ठेले पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची १०० साल की वृद्धा | Water did not come in the taps for many years, NAPA gave a bill of Rs | Patrika News
शिवपुरी

हाथ ठेले पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची १०० साल की वृद्धा

हाथ ठेले पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची १०० साल की वृद्धाकई सालों से नही आया नलों में पानी, नपा ने दे दिया २८ हजार रुपए का बिल

शिवपुरीFeb 07, 2024 / 12:50 pm

Lokendra Singh Sengar

हाथ ठेले पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची १०० साल की वृद्धा

हाथ ठेले पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची १०० साल की वृद्धा


हाथ ठेले पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची १०० साल की वृद्धा
कई सालों से नही आया नलों में पानी, नपा ने दे दिया २८ हजार रुपए का बिल
शिवपुरी। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आज १०० साल की वृद्धा अपने बेटे के साथ चार पहिया के हाथ ठेले पर सवार होकर आई और कई मांगो को लेकर उसने कलेक्टर से गुहार लगाई। हालांकि कलेक्टर को जनसुनवाई में नही मिले, लेकिन दूसरे अधिकारियों ने वृद्धा की समस्या सुनने के बाद उनका निदान करने की बात कही।
वार्ड नंबर १९ जोगी मोहल्ला निवासी राधा बाई (१००) ने बताया कि वह कई सालों से एक पाटौर में रह रही है। उसके पति की मौत २००३ में हो गई थी। उसके यहां पर नलों में कई सालों से पानी नही आ रहा। इसके बाद भी नगर पालिका ने उसे न जाने कैसे २८ हजार रुपए का बिल थमा दिया। उसके बेटे के नाम पर वह आवास योजना के मकान का नामांतरण कराना चाहती थी, लेकिन नगर पालिका के बकाया बिल के कारण ऐसा नही हो पा रहा। नगर पालिका का कहना है कि जब वह बिल जमा कर देंगे तब उनको एनओसी मिलेगी। इधर वृद्धा व उसके बेटे ओमी का कहना है कि उन्होने जब कई सालों से पानी का उपयोग ही नही किया तो बिल कैसे जमा कर दें और नगर पालिका उनकी बात सुनने को तैयार नही है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sa8yi

Hindi News/ Shivpuri / हाथ ठेले पर सवार होकर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची १०० साल की वृद्धा

ट्रेंडिंग वीडियो