मोबाइल ने खोला मोहब्बत और मौत का राज
जानकारी के मुताबिक कुर्रोल निवासी महेश (28)पुत्र देवलाल प्रजापति कुछ दिन पूर्व अपने घर से गायब हो गया। 27 मार्च को महेश की पत्नी गीताबाई व देवर धनीराम ने दिनारा पुलिस में पति के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पड़ताल के दौरान जब महेश व उसकी पत्नी गीताबाई के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें दांगीपुरा निवासी अंकित गौर व गीताबाई के बीच कई बार आपस में बात होना सामने आया। इसी पर से पुलिस को कुछ संदेह हुआ और पुलिस ने गीताबाई व अंकित को थाने बुलाकर पूछताछ की। शुरूआत में गीताबाई पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई।
न शौहर मिला न सैय्यां ने दिया साथ, चौखट से लौट गई बारात, जानिए पूरा मामला
मारपीट करता था
गीताबाई ने बताया कि वह एक साल से अंकित से प्यार करती थी और जब इसकी जानकारी मेरे पति महेश को हो गई तो महेश आए मेरे साथ मारपीट करने लगा। रोज रोज की मारपीट से परेशान होकर मैंने अपने आशिक अंकित के साथ पति महेश को मारने की साजिश बनाई और 17 मार्च को अंकित व मैंने मिलकर महेश की गला हत्या कर दी। इसके बाद महेश की लाश को बोरे में बंद कर बाइक पर रखकर अमोला के दांगीपुरा स्थित जंगल में ले गए। यहां पर एक नरिया में महेश के शव को फैंक दिया। पुलिस ने इस मामले में गीताबाई व अंकित की निशानदेही पर दांगीपुरा के जंगल में नरिया से महेश का कंकाल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।