सर्दी का सितम, पौधों की पत्तियों पर जमी बर्फ
शिवपुरीPublished: Dec 18, 2021 11:29:27 pm
मौसम ने एकाएक करवट बदली और गुजरी रात इतनी सर्द हो गई कि जिले के बदरवास विकासखंड में तो खेतों में खड़े फसल की पत्तियों में बर्फ तक जम गई।


सर्दी का सितम, पौधों की पत्तियों पर जमी बर्फ
शिवपुरी/बदरवास. मौसम ने एकाएक करवट बदली और गुजरी रात इतनी सर्द हो गई कि जिले के बदरवास विकासखंड में तो खेतों में खड़े फसल की पत्तियों में बर्फ तक जम गई। सुबह तक मौसम बेहद सर्द रहा, लेकिन दिन निकलने के साथ ही धूप खिलने से लोगों को काफी हद तक राहत मिली। दिन भर चलती रही शीतलहर के चलते ऑफिसों में बैठे लोग भी सर्दी से कांपते नजर आए। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की वजह से अब यह मौसम फसलों के साथ-साथ इंसानों के लिए खतरा बन गया है। फसलों को बचाने के लिए जहां कृषि वैज्ञानिक ने सलाह दी है, वहीं डॉक्टरों ने भी लोगों को इस सर्द मौसम से बचने के लिए कुछ सावधानियां बताई हैं, अन्यथा यह मौसम जान पर भारी पड़ सकता है।