शिवपुरी

मृतक का फर्जी बेटा बन बैंक से निकाली राशि

दो बार कर चुका था आहरण, तीसरी बार में पकड़ा गया, पुजारी का बेटा निकला फर्जीवाड़े का सूत्र धार

शिवपुरीSep 12, 2017 / 10:56 pm

महेंद्र राजोरे

बैंक का टूटा हुआ कांच बताते कैशियर।


शिवपुरी. देहात थानांतर्गत झांसी तिराहे पर स्थित जिला सहकारी बैंक से एक युवक ने मृतक खातेदार का बेटा बनकर उसके खाते से दो बार में १५ हजार रुपए आहरित कर लिए। युवक मंगलवार को जब तीसरी बार पैसे निकालने बैंक पहुंचा तो उसे बैंक के स्टाफ ने पकड़ लिया। इसके बाद युवक ने बैंक का कांच फोड़ कर वहां से भागने का प्रयास भी किया, परंतु बैंककर्मियों ने दूसरे ग्राहकों की मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुना निवासी राजाराम पुत्र फेरन सिंह यादव का जिला सहकारी बैंक की झांसी तिराहा शाखा में खाता है। करीब पांच माह पहले राजाराम की मौत हो गई। इसके बाद शेख मोहम्मद (19) पुत्र शेख अनवर अहमद निवासी नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी राजाराम की पासबुक और डेथ सर्टिफिकेट लेकर बैंक पहुंचा। युवक ने बैंक प्रबंधन को बताया कि वह राजाराम यादव का बेटा अनिल है और उनके खाते में जमा राशि का आहरण करना चाहता है।
इसके बाद युवक ने अनिल बनकर एक बार खाते से ५ हजार और दूसरी बार 10 हजार रुपए का आहरण कर लिया। इसके कुछ दिन बाद राजाराम का बेटा अनिल बैंक पहुंचा और अपने पिता के खाते से आहरण की बात बैंक प्रबंधन से कही। बैंक प्रबंधन ने अनिल को फर्जी युवक समझा, परंतु बाद में उसने कुछ साक्ष्य दर्शाकर खुद को राजाराम का असली बेटा साबित कर दिया। मंगलवार को शेख मोहम्मद फिर से पास बुक लेकर पैसे आहरण करने बैंक पहुंचा तो कैशियर कमल चिराड़ उसे पहचान लिया। कैशियर ने इस युवक को बैठने को कहा और बैंक का गेट बंद करवा कर पुलिस को फोन लगा दिया। यह देख शेख मोहम्मद बैंक के गेट का कांच तोड़ कर भागने का प्रयास किया परंतु बैंक कर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह पासबुक और डेथ सर्टिफिकेट खेड़ापति मंदिर के पुजारी लक्ष्मण त्यागी के बेटे मोहित(20)ने दी थी। उसी ने खाते से पैसे निकालने का प्लान बनाया था।
 

बैंक प्रबंधन की शिकायत पर हम प्रथम दृष्टया दोनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर रहे हैं। यह भी पता लगा रहे हैं कि इसमें और कौन कौन शामिल हैं, पासबुक व डेथ सर्टिफिकेट उनके पास कैसे पहुंचे। अगर और कोई भी इसमें शामिल होगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सतीश सिंह चौहान, टीआई देहात
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.