ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बदरवास थाने पर हंगामा
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, तीन पर केस दर्ज।

बदरवास. बदरवास थाना अंतर्गत रेलवे ट्रेक पर शनिवार शाम एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। मृतक के परिजनों ने रविवार सुबह थाने के सामने हंगामा करते हुए कुछ लोगों पर हत्या के आरोप लगाए। इसके बाद में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्पे्ररित करने का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक श्रीराम कॉलोनी निवासी नीरज जाटव की बीते रोज ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। रविवार सुबह इसको लेकर मृतक के परिजनों व अन्य ने बदरवास थाने के सामने हंगामा करते हुए हत्या के आरोप लगाते हुए तीन लोगों पर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि नीरज का बजाज फायनेंस कंपनी बदरवास में कंपनी के ललित शर्मा, अरविंद यादव व रत्नेश भार्गव से विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद नीरज ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 306, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Shivpuri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज