जानकारी के मुताबिक करेरा में पुलिस थाने के टीआई सतीश सिंह चौहान को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि ग्राम गणेशखेड़ा में एक युवक का शव नाले में पड़ा है। टीआइ चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान अर्जुन (25) पुत्र सोमसिंह कुशवाह निवासी गणेशखेड़ा के रूप में हुई। बताया गया है कि किसी ने अर्जुन की तौलिया से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद करीब 50 मीटर शव को घसीटकर फोरेस्ट के नाले में फेंक दिया। जहां हत्या हुई वहां पर शराब की खाली बोतलें व गिलास भी मिले है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि घटना से पूर्व मौके पर शराब पार्टी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल प्रभारी डॉ एचएस बराहदिया मौके पर पहुंचे और बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। परिजनों ने भी अपने बयानों में किसी से भी होने की बात से इंकार किया है।
MP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पेपर लीक होने का दावा, युवक ने सीएम को ट्वीट कर की जांच की मांग
यह बोले एसडीओपी
एसडीओपी जीडी शर्मा ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तौलिए से गला दबाकर हत्या किए जाना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। एक या दो दिन में मामले में कुछ क्लू सामने आने की उम्मीद है।