scriptयू ट्यूब पर सीखी ‘कारीगरी’, प्रिंटर से छाप दिए 200-200 रुपए के नोट | youth print 200 rupees fake note | Patrika News

यू ट्यूब पर सीखी ‘कारीगरी’, प्रिंटर से छाप दिए 200-200 रुपए के नोट

locationशिवपुरीPublished: Jan 08, 2021 11:21:25 pm

पुलिस ने तीन युवको को दबोचकर बरामद किए 20 नोट, शेष बाजार में खपाए

यू ट्यूब पर सीखी ‘कारीगरी’, प्रिंटर से छाप दिए 200-200 रुपए के नोट

यू ट्यूब पर सीखी ‘कारीगरी’, प्रिंटर से छाप दिए 200-200 रुपए के नोट

कोलारस. जिले की कोलारस पुलिस ने नगर में खपा रहे नकली नोटो के मास्टर माइंड तीन युवको को पकडक़र उनके पास से 20 नकली नोट 200-200 के बरामद किए है। हालांकि यह आरोपी 100 से अधिक नोट छापकर बाजार में खपा चुके है। आरोपियों ने बताया कि उन्होने यू ट्यूब पर यह नकली नोट बनाना सीखा था। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को बीते रोज सूचना मिली थी कि कुछ लोग कोलारस नगर में दुकानों पर नकली नोट चला रहे है। सूचना पर से पुलिस ने पहले दो युवको जो कि मुस्लिम है और अशोकनगर के है को पकड़ा जिनसे पुलिस ने 20 नोट 200-200 के नकली बरामद किए। इसके बाद पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अपने तीसरे साथी जो कि शाढ़ोरा का रहने वाला है। उसकी जानकारी दी। पुलिस ने तीसरे को भी पकडक़र उसके पास से नोट छापने का प्रिंटर व अन्य सामान बरामद कर लिया। युवको ने बताया कि उन्होने यू ट्यूब पर यह नकली नोट बनाना सीखा था और अभी तक वह 1सैकड़ा से अधिक नोट छापकर उनको अलग-अलग शहरों में खपा चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो