श्रावस्ती

जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतन्त्र दिवस

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने ध्वजा रोहण कर दिलायी शपथ
 

श्रावस्तीJan 27, 2020 / 12:08 pm

Ruchi Sharma

जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतन्त्र दिवस

श्रावस्ती. जिले में 71वां गणतन्त्र दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजा रोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण किया गया। गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। इसके साथ ही पुलिस लाईन में बेहतर व उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय झांकी एवं सभी विकास खण्डों में साक्षरता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कलेक्ट्रेट में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी यशु रुस्तगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान, गार्ड की सलामी व सविधान में उल्लिखित संकल्प को अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाने के बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान जिलाधिकारी यशु रूस्तगी ने जनपद वासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिलने के दौरान वीर शहीदों ने जो सर्वोदय भारत की परिकल्पना की थी उस पर यदि भारतवर्ष के सभी नागरिक शतप्रतिशत अमल करले तो निश्चित ही यह देश विश्व के मानचित्र पर अपना परचम लहरायेगा।

Home / Shravasti / जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतन्त्र दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.