बेटा टिकट लेकर आए, तो भी नहीं दूंगा वोट: आजमी बाला साहेब ठाकरे पर हमला बोलते हुए अबु आजमी ने कहा कि बड़े तुर्रम बनते थे बाला साहेब ठाकरे। बहुत बाते करते थे। मैंने उनको कोर्ट में लाकर खड़ा कर दिया था। मैंने कहा खड़े रहो यहां तुम, आधा घण्टे तक खड़े रहे। राज ठाकरे बोलता था हिंदी में शपथ नहीं लेने दूंगा। मैंने कहा किसी के बाप में इतनी ताकत नहीं है जो उत्तर भारतीय को रोके। उन्होंने कहा कि मेरा सगा बेटा भी आ जाये किसी पार्टी से टिकट लेकर मैं उसको सम्मान के साथ घर में बिठाऊंगा पर उसे वोट नहीं दूंगा। मुझे मालूम है मुझे बीजेपी को खत्म करना है। इसलिए एक-एक वोट को मजबूत करना होगा।
ये भी पढ़ें- Mayawati Successor: 65 वर्षीय मायावती ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर दिया बड़ा बयान 2022 क्रूशियल है- पत्रकारों से बात करते हुए अबु आसिम आजमी ने कहा कि 2022 का इलेक्शन देश के लिए बड़ा क्रूशियल है। जो लोग आज उत्तर प्रदेश में बैठे हैं, इन्होंने पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश को अपमानित कर दिया है। किसान आंदोलन पर बैठे है, कई सौ किसान शाहिद हो गए, पर सरकार उनसे बात करने को तैयार नहीं है। यहां लाशें गंगा जमुना में बह रही हैं, लाशें कुत्ते खा रहे हैं। इस लिए हम जैसों को निकलना पड़ा है क्योंकि सत्ता परिवर्तन बहुत जरूरी है। बीजेपी ने 25, 30 लोगों को भेजा है कि माइनॉरिटी के वोट जाकर बटवा दो क्योंकि वह जानती है कि माइनारिटी बीजेपी को वोट नहीं करेगी।
बसपा विधायक आएगा सपा में- साथ में बसपा के बागी विधायक असलम राइनी के मौजूद होने पर कहा कि कल का भुला शाम को घर वापस आ जाये तो उसे बागी नहीं कहते। असलम राइनी भी आज पूरी तरह सपा के रंग में नजर आए। राइनी ने कहा कि अगले महीने सपा ज्वाइन करेंगे क्योंकि भादव का महीना चल रहा है और भादव में कोई शुभ कार्य नहीं करते।