श्रावस्ती

मुंडन संस्कार में जा रहे थे शामिल होने, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग

अचानक सामने मवेशी के आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, बच्चों सहित नौ घायल

श्रावस्तीApr 08, 2019 / 10:09 pm

Neeraj Patel

मुंडन संस्कार में जा रहे थे शामिल होने, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग

श्रावस्ती – जिले के रघुनाथपुर गांव का निवासी एक परिवार अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ अपनी पिकअप गाड़ी से मुंडन व प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते मे अचानक पिकप गाड़ी के आगे मवेशी के आ जाने से वह गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गये। जिन्हें आसपास के लोगों ने पास के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां से एक युवक की हालत गंभीर होने पर बहराइच रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य घायलों का उपचार वहीं किया गया।

जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी राधेश्याम पुत्र बुधई (32 वर्ष) अपने परिवार और कुछ रिस्तेदारों के साथ रविवार शाम अपनी पिकप गाड़ी से इसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर कोठी स्थित रिश्तेदारी में एक मुंडन व प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वह फत्तेपुर बनगई के ईदगाह के पास पहुंचे ही थे कि अचानक पिकअप के आगे मवेशी के आ जाने से पिकप अनियंत्रित होकर गहरे गड्डे मे पलट गई। जिसकी वजह से गाड़ी में सवार राधेश्याम पुत्र बुधई (32 वर्ष), उनकी पत्नी अनीता (30 वर्ष), सीमा (14 वर्ष), संजय (8 वर्ष), रीमा (3 वर्ष) पुत्रगण राधेश्याम, व नेपाल के जनपद बांके के थाना बेतहनी के नई बस्ती निवासिनी राधेश्याम की सरहज अनुराधा पत्नी रमेश (26 वर्ष), कोमल (8 वर्ष), प्रतिज्ञा (5 वर्ष) व कमल (3 वर्ष) पुत्र रमेश ये सभी घायल हो गए।

वहीं पास के खेतों में काम कर रहे लोग घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पास के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां राधेश्याम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें बहराइच रेफर कर दिया।

Hindi News / Shravasti / मुंडन संस्कार में जा रहे थे शामिल होने, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.