scriptतस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही खुली सीमा, कई बार पकड़े जा चुके नेपाली तस्कर | Chitrakoot news crime and trafficking taking place | Patrika News

तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही खुली सीमा, कई बार पकड़े जा चुके नेपाली तस्कर

locationश्रावस्तीPublished: Aug 11, 2019 07:59:37 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

इंडो-नेपाल की खुली सीमा तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही है।

drugs trafficking

drugs trafficking

श्रावस्ती. इंडो-नेपाल की खुली सीमा तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही है। जिनके द्वारा सीमा क्षेत्र के अपारंपरिक रास्तों से तस्करी कर मादक पदार्थ भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा है। इसका लगातार सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी व स्थानीय पुलिस सहित एनसीबी द्वारा खुलासा किया जा चुका है। वहीं सीमा क्षेत्र पर बसे गांव के लोग तस्करों के लिए कैरियर के काम कर रहे हैं।
जिले के करीब 67 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी हुई है। नो मेंस लैंड पर बाड़ न होने के कारण सीमा क्षेत्र में बसे गांव के लोग सीमा पार आ जा रहे हैं। वहीं रोटी व बेटी का संबंध होने के कारण इनके आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। मल्हीपुर व सिरसिया थाना क्षेत्र के सागर गांव, जमुनहा, ककरदरी, श्रीनगर, ताल बघौड़ा, भचकाही, भौआ नाका, सोंपथरी बीओपी पर तैनात एसएसबी जवानों द्वारा सीमा पार आने जाने वालों की सघन तलाशी की जाती है। ऐसे में तस्करों द्वारा सीमा पार से नेपाली शराब, चरस, अष्टधातु की मूर्तियां आदि को भारतीय क्षेत्र में लाने और ले जाने के लिए अपारंपरिक रास्तों का सहारा लिया जा रहा है। तस्कर सोहेलवा व ककरदरी जंगल सहित सीमा क्षेत्र के गांव से होकर तस्करी का सामान गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। उनके इस कार्य में सीमा क्षेत्र पर बसे गांव के कुछ ग्रामीण कैरियर के काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जिले से भी यूरिया, डीएपी, सीमेंट, सरिया, डीजल आदि की तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा है।
shrawasti news
कई तस्कर हो रहे गिरफ्तार-

दोनों देशों की सीमा खुली होने के कारण अपराधी भी घटनाओं को अंजाम देकर सीमा पार जा रहे हैं। इसका समय-समय पर स्थानीय पुलिस सहित सशस्त्र सीमा बल व एनसीबी की टीम द्वारा खुलासा भी किया गया है। अभी बीते एक दिन पूर्व जहां एसएसबी और पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप बरामद की गई। वहीं विगत माह लखनऊ से आई एनसीबी टीम ने एसएसबी के साथ मिलकर चरस की एक बड़ी खेप के साथ चार नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया था। औसतन देखा जाए तो प्रतिवर्ष हजारों लीटर नेपाली शराब व कई किलोग्राम चरस सीमा क्षेत्र से बरामद की जाती रही है। यही नही एसएसबी द्वारा कई बार सीमा पर चाइनीज मटर, मावा आदि बरामद किया जा चुका है। वहीं दो वर्ष पूर्व पुलिस व एसएसबी ने अष्टधातु की मूर्तियों के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया था। इतना ही नही कई बार एसएसबी व पुलिस पशुओं सहित तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी तस्कर अपारंपरिक रास्तों पर ही पकड़े गए हैं।
यह सभी खुलासे पुलिस व एसएसबी की संयुक्त गस्त के दौरान हुए। जिसे देखते हुए सीमा क्षेत्र में कॉम्बिंग बढ़ा दी गई है। वहीं एसएसबी द्वारा लगातार टुकड़ियों में खुली सीमाओं व अपारंपरिक रास्तों की निगरानी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो