श्रावस्ती

श्रावस्ती में शुन्य कोरोना केस से सीएम योगी खुश, कहा- ऐसे ही रहा तो कोरोना यूपी से समाप्त हो जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को श्रावस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना के मामले शुन्य होने पर प्रसन्नता जाहिर की व प्रदेश से इस वायरस को पूरी तरह समाप्त करने की बात कही।

श्रावस्तीAug 03, 2021 / 07:29 pm

Abhishek Gupta

CM yogi

श्रावस्ती. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को श्रावस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना (coronavirus in up) के मामले शुन्य होने पर प्रसन्नता जाहिर की व प्रदेश से इस वायरस को पूरी तरह समाप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती जिले में आज के दिन में कोरोना के एक भी ऐक्टिव केस नहीं हैं, शेष अन्य जनपदों में एक-दो केस ही हैं। अगर ऐसे ही रहा तो कोरोना यूपी से समाप्त हो जाएगा। इस कमिशनरी में अब तक 28 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है और कोरोना के 26 लाख टेस्ट अकेले देवीपाटन कमिशनरी में किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में फिर शुरू हो जाने रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले, लोगों को मिलेगा सस्ता व सही इलाज

ऑक्सीजन की कमी की गई पूरी-

सीएम ने कहा कि कोरोना के दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी कुछ जगहों पर देखने को मिली थी, इसको नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर फंड से और राज्य सरकार ने भी अपने-अपने मदों से प्लांट लगाने की कार्यवाही की थी। अब तक इस कमिशनरी में 13 प्लांट लगाए जा चुके हैं। 9 प्लांट निर्माणाधीन हैं। प्रदेश के अंदर कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण करने के बाद विकास की गतिविधियों तीव्रता के साथ आगे बढ़ाया जा सके, इसको ध्यान में रख कर हमारी समीक्षा बैठकें चल रही हैं। इस कमिशनरी की क़ानून व्यवस्था बढ़िया है। मुझे प्रसन्नता है कि यहाँ पर सभी लोग मिल करके शासन की योजनाओं को तीव्रता के साथ बढ़ाने और शासन की योजनाओं को गरीब किसान तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में दिनों-दिन कम हो रहा कोरोना संक्रमण, नए केस और पॉजिटिविटी दर में गिरावट, जानें- पूरी डिटेल

कानून व्यवस्था बेहतर-

मुख्यमंत्री ने कहा कि क़ानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा की स्थिति यहाँ बेहतर हुई है। पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना विगत 4 वर्षों से करें तो प्रदेश की क़ानून व्यवस्था ने देश और दुनिया के सामने एक नज़ीर पेश की है। यह हमारा निरंतर प्रयास है कि पुलिस और प्रशासन को आमजन के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।

Home / Shravasti / श्रावस्ती में शुन्य कोरोना केस से सीएम योगी खुश, कहा- ऐसे ही रहा तो कोरोना यूपी से समाप्त हो जाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.