scriptनजदीकी जन सुविधा केंद्र पर कराएं पंजीकरण, निशुल्क मिलेंगे कृत्रिम अंग व उपकरण | Divyang will get free of cost artificial limbs and equipment | Patrika News

नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर कराएं पंजीकरण, निशुल्क मिलेंगे कृत्रिम अंग व उपकरण

locationश्रावस्तीPublished: Dec 14, 2020 07:22:38 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम और जन सुविधा केंद्रों की साझा मुहिम – 1.80 लाख रुपए सालाना इनकम वाले दिव्यांगों को भी मिलेंगे निशुल्क कृत्रिम अंग व उपकरण

photo_2020-12-14_19-20-43.jpg

अब कृत्रिम अंग पाने के लिए वह दिव्यांग भी आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए तक है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
श्रावस्ती. दिव्यांगजनों के लिए एक राहत भरी खबर है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) और जन सुविधा केंद्र (सीएससी) ने अब दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए एक साझा मंच तैयार किया है। इसके तहत कृत्रिम अंगों व उपकरणों को पाने के लिए अब दिव्यांगजन जन सुविधा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) सम्बंधित दिव्यांग को नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराएगा। जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले दिव्यांगजनों को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम और जन सुविधा केंद्र ने इस योजना की शुरुआत की है। इसके तहत कोई भी दिव्यांगजन सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिले के किसी भी जन सुविधा केंद्र में प्रस्तुत कर ऑनलाइन अपना पंजीकरण करा सकता है।
आय सीमा में भी मिली छूट
अभी तक जरूरी शर्तों में एक शर्त यह भी थी कि कृत्रिम अंग पाने के लिए सम्बंधित दिव्यांग की सालाना आय 46,000 रुपये से अधिक न हो, लेकिन सरकार ने इस आय सीमा में छूट दी है। अब कृत्रिम अंग पाने के लिए वह दिव्यांग भी आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए तक है। इन सभी दिव्यांगों को जिले के किसी भी सीएससी पर कृत्रिम अंग एवं उपकरण लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद एलिम्को उन्हें कृत्रिम अंग अथवा उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा, लेकिन इसके लिए दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
यह कृत्रिम अंग व उपकरण मिलेंगे
कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण पाने के लिए दिव्यांग के पास 40 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इस प्रमाणपत्र के साथ जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद एलिम्को द्वारा कृत्रिम हाथ, पैर के अलावा सहायक उपकरण बैसाखी, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन व स्मार्ट केन उपलब्ध कराए जाएंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y1un5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो