scriptतेज आंधी के साथ ही हुई जमकर बारिश, दीवार गिरने से दो की मौत, पांच घायल | Heavy rains along with strong thunderstorm two killed due to wall fall | Patrika News

तेज आंधी के साथ ही हुई जमकर बारिश, दीवार गिरने से दो की मौत, पांच घायल

locationश्रावस्तीPublished: Jun 04, 2020 04:35:23 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

बारिश के कारण दीवार गिरने से एक बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गई।

तेज आंधी के साथ ही हुई जमकर बारिश, दीवार गिरने से दो की मौत, पांच घायल

तेज आंधी के साथ ही हुई जमकर बारिश, दीवार गिरने से दो की मौत, पांच घायल

श्रावस्ती. जिले के जमुनहा इलाके में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान कलकलवा गांव में दीवार गिरने से एक बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में इलाज के लिए भेजा गया।

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कलकलवा गांव निवासी पेशकार वर्मा ने मेंथा काटा था। जिसकी पेराई के लिए उसने मेंथा को टंकी के निकट फैलाया था। इसी बीच शाम को तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी। जिसमें मेंथा की फसल को भीगने से बचाने के लिए उसकी पुत्री आराधना (12 वर्ष) अपनी बहन रिंका देवी(15 वर्ष), विशाल (28 वर्ष) रामनरेश वर्मा, अतीश ( 5 वर्ष) पुत्र राकेश वर्मा, सोहनी (7 वर्ष) पुत्री राकेश वर्मा, अंकिता (15 वर्ष) पुत्री संजय वर्मा निवासीगण कलकलवा व पुताना (10 वर्ष) पुत्री पवन वर्मा निवासी भिठिहा चीनी मिल बहराइच तथा विवेक (10 वर्ष) पुत्र घनश्याम वर्मा निवासी हाड़ा कोतवाली नानपारा बहराइच भी मौजूद थे। तभी अचानक दीवार गिरने से सभी उसी के नीचे दब गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। इस दौरान आराधना की मौत हो गई। शेष घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण विशाल को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। यह सभी बच्चे राकेश वर्मा के टीन व फूस के मकान में पक्की दीवाल के सहारे बैठे थे।

इस संबंध में मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय बताते हैं कि घटना की सूचना मिली थी। मैं स्वयं और एसडीएम साहब मौके पर गए थे। एक बालिका की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत इलाजे के लिए ले जाते समय रास्ते मे हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो