पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, चौकी इंचार्ज को जादूगर बताकर पहनाया माला
श्रावस्तीPublished: Jul 12, 2021 01:57:23 pm
People made police wear garland and called him magician- यूपी के श्रावस्ती जिले में लोगों ने चौकी इंचार्ज को जादूगर बताकर उनका माल्यार्पण भी किया और एक अनोखे तरीके से विरोध जताया।


People made police wear garland and called him magician
श्रावस्ती. People made police wear garland and called him magician. यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस की कार्यशैली का विरोध करने के लिए लोगों ने एक अनोखा तरीका निकाला है। स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज को जादूगर बताकर उनका माल्यार्पण भी किया और एक अनोखे तरीके से विरोध जताया। लोगों ने बताया कि जमुनहा चौकी इंचार्ज को शराब को नशे की गोलियों में बदलने का जादू आता है।