
Public Holiday in UP: अक्टूबर का महीना अपने साथ छुट्टियों भरमार लाया है। अब महीना खत्म होने की कगार पर है, लेकिन यह आखिरी हफ्ता भी बच्चों और कर्मचारियों के लिए बंपर छुट्टियां लेकर आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि महीने के आखिरी हफ्ते में दिवाली पड़ रही है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि दिवाली से पहले भी एक दिन की छुट्टी मिलने वाली है। यह छुट्टी नरक चतुर्दशी के मौके पर मिलने वाली है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जिलाधिकारी ने छुट्टी को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। प्रभारी अधिकारी नजारत एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि महानवमी के अवसर पर 12 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे बाद में 11 अक्टूबर को महानवमी के मौके पर शिफ्ट कर दिया गया। इसी क्रम में अब जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार 11 अक्टूबर को घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी के पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
नरक चतुर्दशी को दिवाली के त्योहार के एक दिन पहले मनाया जाता है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन यम के नाम का दीप जलाकर पूजा की जाती है। माना जाता है और ऐसा करने से अकाल मृत्यु का डर नहीं होता है।
31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर प्रदेश समेत पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन बैंक, स्कूल, कॉलेज समेत सभी दफ्तर भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही, प्रदेश में 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा के मौके पर और 3 नवंबर को भाई दूज के मौके पर अवकाश रहेगा। किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल और विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, कर्मचारी अपने कार्यालय से पुष्टि ले सकते हैं।
Published on:
28 Oct 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
