scriptलॉकडाउन 3: यहां किराना, फल व सब्जियों की रेट लिस्ट जारी, देखें क्या है आटा, दाल, आलू, प्याज के दाम | ration fruits vegetables new rate list in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन 3: यहां किराना, फल व सब्जियों की रेट लिस्ट जारी, देखें क्या है आटा, दाल, आलू, प्याज के दाम

locationश्रावस्तीPublished: May 07, 2020 10:06:09 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है। हालांकि कुछ छूट के साथ अब दुकानें खुल गई हैं। जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने भी जिले में दुकानों के खुलने का आदेश भी जारी किया।

Rate list

Rate list

श्रावस्ती. लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है। हालांकि कुछ छूट के साथ अब दुकानें खुल गई हैं। वहीं जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने दुकानें खोलने का आदेश भी जारी किया है। जिसके अनुसार अब सभी प्रकार की दुकानें रोस्टर के अनुसार दाएं व बाएं की तर्ज पर खुलनी शुरू हो गई हैं। इनका समय सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रहेगा। फल, सब्जी, दूध व औषधि की दुकानों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वहीं ग्राहकों से सामान के बदले गलत दाम न लिए जाएं, इसके लिए श्रावस्ती के जिला पूर्ति अधिकारी ने किराना, फल व सब्जी की रेट लिस्ट जारी की है। जिसके हिसाब से ग्राहक इनकी खरीदरी कर सकता है। दुकनदारों को भी इस लिस्ट के अनुसार ही सामान बेचने के निर्देश दिए गए हैं। निम्न देखें लिस्ट-
सब्जी-

आलू- 20-24 रुपए प्रति किलो
प्याज-18-20 रुपए प्रति किलो
टमाटर- 15-20 रुपए प्रति किलो
बैंगन- 15 रुपए प्रति किलो
नींबू- 100 रुपए प्रति किलो
पत्ता गोभी- 15 रुपए प्रति किलो
हरी मिर्च – 40 रुपए प्रति किलो
अदरक- 80 रुपए प्रति किलो
लौकी- 15 रुपए प्रति किलो
कद्दू-10 रुपए प्रति किलो
करेला- 40 रुपए प्रति किलो

खीर- 15 रुपए प्रति किलो
परवल- 50 रुपए प्रति किलो
लहसुन- 100 रुपए प्रति किलो
भिंडी- 25 रुपए प्रति किलो

ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन में शामिल होने वाला था यह जिला, कोरोना की हुई वापसी, दिल्ली से आया मजदूर निकला पॉजिटिव
अनाज-
कामन चावल- 26-30 रुपए प्रति किलो
आटा- 27-28 रुपए प्रति किलो
सरसो तेल – 110-115 रुपए प्रति किलो
गुड़- 38-42 रुपए प्रति किलो
अरहर दाल- 65-90 रुपए प्रति किलो
उरद दाल- 120 रुपए प्रति किलो
मसूर दाल- 62-65 रुपए प्रति किलो
चना दाल- 60-62 रुपए प्रति किलो
रिफाइंड तेल- 82-85 रुपए प्रति किलो
चीनी- 38-40 रुपए प्रति किलो
फल-

केला- 35-40 रुपए प्रति किलो
सेब- 80-100 रुपए प्रति किलो

अंगूर- 70-80 रुपए प्रति किलो
संतरा- 40-45 रुपए प्रति किलो
अनार- 80-90 रुपए प्रति किलो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो