scriptश्रावस्ती में मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह भूले कोविड प्रोटोकाल | Shravasti Panchayat Voting Start excitement Forgotten Covid protocol | Patrika News

श्रावस्ती में मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह भूले कोविड प्रोटोकाल

locationश्रावस्तीPublished: Apr 15, 2021 11:46:58 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

Shravasti Panchayat Voting Start : पुलिस की 51 क्लस्टर मोबाइल टीम और 10 सुपर क्लस्टर मोबाइल टीमें लगातार कर रहीं है भ्रमण

श्रावस्ती में मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह भूले कोविड प्रोटोकाल

श्रावस्ती में मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह भूले कोविड प्रोटोकाल

श्रावस्ती. श्रावस्ती जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP gram Panchayat Election first phase)
का मतदान शुरू हो चुका है। मतदाताओं में अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार पंचायत चुनाव में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। मतदाता कोविड प्रोटोकाल (Covid protocol) को भूलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम और एसपी लगातार सभी बूथों का भ्रमण कर रहे हैं।
यूपी पंचायत चुनाव लाइव : 18 जिलों में 85 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गए, 69541 ग्राम पंचायत सदस्य भी बिना लड़े जीत गए

श्रावस्ती जिले में जिला पंचायत की 22, क्षेत्र पंचायत की 529, ग्राम प्रधान के 397 और पंच की 5091 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिले के 8 लाख 28 हजार 388 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें इकौना के 1 लाख 71 हजार 769, गिलौला के 1 लाख 57 हजार 449, जमुनहा के 1 लाख 83 हजार 960, हरिहरपुर रानी के 1 लाख 40 हजार 037 और सिरसिया के 1 लाख 75 हजार 173 मतदाता शामिल हैं।
UP Panchayat Poll Voting LIVE : वोट के लिए सिर्फ 11 घंटे, कोरोना मरीज भी कर सकते हैं मतदान, जानिए नियम, इन जिलों में है सार्वजनिक अवकाश

चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गए हैं। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 2 एडिशनल एसपी, पांच सीओ, पीएसी की बटालियन सहित 5000 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 2 एडिशनल एसपी, 5 सीओ, 5000 पुलिस के जवानो के साथ ही पीएसी को भी लगाया गया है। डीएम साहब, एसपी साहब और मैं स्वयं लगातार भ्रमण कर रहे हैं। पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ ही पुलिस की 51 क्लस्टर मोबाइल टीम और 10 सुपर क्लस्टर मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। जो लगातार भ्रमण कर रहीं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो