scriptतेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर पति-पत्नी और बहन की मौत, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई | three died in road accident police investigate the case | Patrika News

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर पति-पत्नी और बहन की मौत, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

locationश्रावस्तीPublished: Dec 02, 2020 09:12:17 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुलरा गेस्ट हाउस के पास भिनगा से सिरसिया जा रही एक मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर पति-पत्नी और बहन की मौत, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर पति-पत्नी और बहन की मौत, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

श्रावस्ती. भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुलरा गेस्ट हाउस के पास भिनगा से सिरसिया जा रही एक मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल सवार बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
शव को कब्जे में लेकर हादसे की कार्रवाई शुरू

दरअसल, सिरसिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी रामचरन (30), पत्नी रुकमा (25) अपनी बेटी और अपनी बहन सुशीला (24) के साथ भिनगा कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव में अपने ससुराल घूमने आए थे। रामचरन मंगलवार देरशाम वापस अपने घर सिसवा जा रहा था। तभी रास्ते में गुलरा गेस्ट हाउस के पास उसकी मोटरसाइकिल को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार राम चरन, उसकी पत्नी रुकमा व बहन सुशीला की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची भिनगा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य और सीओ भिनगा ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस संबंध में भिनगा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि गुलरा गेस्ट हाउस के पास एक मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिसमे मोटरसाइकिल सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची भी मोटरसाइकिल पर सवार थी जो ठीक है। ये सभी सिरसिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के बताए जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो