scriptUP Weather today: It will rain heavily in UP for 5 days | UP Weather today: 5 दिनों तक UP में होगी जोरदार बारिश, जानें अपने जिले के मौसम का हाल | Patrika News

UP Weather today: 5 दिनों तक UP में होगी जोरदार बारिश, जानें अपने जिले के मौसम का हाल

locationश्रावस्तीPublished: Jun 26, 2023 02:16:06 pm

Submitted by:

Upendra Singh

UP Weather today: पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में आज बारिश का पूर्वानुमान है। राजस्‍थान मे 26 जून से लेकर 29 जून तक झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

weather_update.jpg
UP Weather today: देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक के दिया है। मैसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों के दौरान मॉनसून आगे बढ़ेगा। अगले पांच दिनों तक देश के अधिकतरर हिस्सों में भारी बारिश होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.