श्रावस्तीPublished: Aug 07, 2023 01:45:46 pm
ayush dubey
UP Weather : प्रदेश में 7 अगस्त को 20 जिलों में भरी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बहराइच-कुशीनगर समेत 15 जिलों में अगले 3 घंटे के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
UP Weather Update : 7 अगस्त को प्रदेश के 40 जिलों से अधिक में अगले 5 दिनों तक का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी अपडेट में जानकारी दी है की प्रदेश का मौसम अगले 5 दिनों तक खराब रहने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में गंभीर से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। IMD के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि मानसूनी हवा में कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ रहा है। परिणामस्वरूप, बुन्देलखण्ड और पश्चिमी यूपी में वर्षा में गिरावट देखने को मिलेगी। पूर्वी और मध्य इलाकों में एक साथ बारिश हो सकती है।
ये सिस्टम है एक्टिव
एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर भटिंडा, जिंद, मेरठ, हरदोई, निम्न दाब के केंद्र, शांतिनिकेतन और मिजोरम पार करते हुए बांग्लादेश तक स्थित है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। अधिकतम तापमान में अब बढ़ोतरी संभावित है।
इन जिलों में Heavy Rain Update
पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, जौनपुर और इसके आसपास के इलाकों में अगले 3 घंटों के भीतर तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
IMD ने 40 से अधिक क्षेत्रों में Orange Alert जारी किया
रविवार को यूपी के वाराणसी, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हमीरपुर, बस्ती, अयोध्या और सुल्तानपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 40 मिमी बारिश हुई। सोमवार को गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, देवरिया, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, पीलीभीत और अन्य जिलों में भारी बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
8 अगस्त से पूर्वांचल में जमकर होगी बारिश
प्रदेश के पूर्वांचल भाग में आज अच्छी बारिश होने की पूर्वानुमान को जारी किया गया है। मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में आज Orange Alert जारी किया गया है।
रुक-रुक कर होगी बारिश
मौसम विभाग ने 11 जिलों में Yellow Alert जारी किया है। सोनभद्र, प्रयागराज, देवरिया, महाराजगंज, बरेली, उन्नाव, पीलीभीत और रामपुर में आज मौसम विभाग ने चमक के साथ बौछार का अलर्ट जारी किया है।