scriptजिले में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, बाल विवाह न करने का दिलाया गया संकल्प | Uttar Pradesh Day celebrated in the district | Patrika News

जिले में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, बाल विवाह न करने का दिलाया गया संकल्प

locationश्रावस्तीPublished: Jan 25, 2020 10:11:45 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

जिले में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, बाल विवाह न करने का दिलाया गया संकल्प

जिले में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, बाल विवाह न करने का दिलाया गया संकल्प

जिले में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, बाल विवाह न करने का दिलाया गया संकल्प

श्रावस्ती. प्रदेश सरकार द्वारा 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में भी उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी यशु रूस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गंगा जमुना जैसी ऐतिहासिक नदियां बहती है। राम और कृष्ण की जन्म भूमि होने के कारण यहां अनेक दार्शनिक स्थल विद्यमान है। इसके साथ ही ताजमहल एवं फतेहपुर सीकरी जैसे स्मारक भी इसी प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश 20 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है। तमाम दार्शनिक और पौराणिक स्थल होने से इस प्रदेश का और महत्व बढ़ जाता है। हमारा प्रदेश निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षित समाज से ही बेहतर समाज का विकास होता है। समाज के चहुमुखी विकास में शिक्षा की बहुत बड़ी भूमिका है। जिले में शिक्षा की साक्षरता दर अन्य जनपदों से कम है जो चिन्ता का विषय है। इसके अलावा यहां पर लोग जागरूकता के अभाव में अपने बेटे एवं बेटियों का बाल विवाह भी कर देते है यह भी एक चिन्ता का विषय है। इसलिए ग्राम प्रधानों का दायित्व बनता है कि वे गांव के मुखिया होने के नाते लोगों को जागरूक करें। और उन्हें संकल्प दिलाएं की हम अपने बेटों के साथ साथ अपनी बेटियों को बिना भेद भाव के शिक्षित करेंगे। और हम अपनी बेटियों का बाल विवाह कदापि नहीं करेंगे और न ही पास पड़ोस में बाल विवाह होने देगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो