scriptआलू, प्याज के बढ़े, टमाटर नींबू के घटे रेट, जानिए राशन, फल व सब्जियों की आज की रेट लिस्ट | vegetables rate changes look at the list | Patrika News

आलू, प्याज के बढ़े, टमाटर नींबू के घटे रेट, जानिए राशन, फल व सब्जियों की आज की रेट लिस्ट

locationश्रावस्तीPublished: May 08, 2020 09:09:10 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

आवश्यक खाद्य सामग्री की कालाबाज़ारी पर प्रशासन की नजर, जिलापूर्ति अधिकारी प्रतिदिन रेट लिस्ट जारी कर जनता को कर रहे जागरूक।
 

Vegetables

जिला प्रशासन ने रोजमर्रा की चीजों के दाम तय दिए हैं। इन दामों से अधिक पर चीजों को बेचने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

श्रावस्ती. लॉक डाउन के बाद जिले में आवश्यक खाद्य सामग्री की काला बाज़ारी न हो इस पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। इसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन की तरफ से प्रतिदिन खाद्य सामग्रियों की रेट लिस्ट जारी की जा रही है। जिससे जनता जागरूक हो और दुकानदारों में भी खौफ रहे और वे काला बाज़ारी न कर सकें। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा बीच-बीच मे छापेमारी भी की जा रही है। तथा अधिकारी इस दौरान दुकानों पर जाकर खाद्य सामग्रियों के रेट की भी जानकारी ले रहे हैं। प्रतिदिन जो लिस्ट जारी की जा रही है उसमें एक दिन पहले के भी दाम बताए जा रहे हैं जिससे ग्राहक राशन, फल व कुछ सब्जियों के आज और कल के रेट में फर्क भी देख सके। शुक्रवार को आलू, प्याज, बैगन, मसूर दाल, सेब और अनार के दाम गुरुवार की तुलना में बढ़े हैं, तो वहीं वहीं टमाटर, नीबू, हरा मिर्च और भिंडी के दाम घटे हैं। आप भी जाने 7 मई और 8 मई की रेट लिस्ट में रसद सामग्री, फल व सब्जियों के रेट में अंतर –
7 मई को खाद्य सामग्रियों का ये था रेट –

सब्जी –

आलू – 20 रुपये किलो

प्याज – 20 रुपये किलो

टमाटर – 20 रुपये किलो

बैगन – 15 रुपये किलो
नीबू – 80 रुपये किलो

हरा मिर्च – 40 रुपये किलो

अदरक – 70 रुपये किलो

लौकी – 15 रुपये किलो

कद्दू – 10 रुपये किलो

करेला – 30 रुपये किलो
खीरा – 15 रुपये किलो

परवल – 40 रुपये किलो

लहसुन – 100 रुपये किलो

भिंडी – 25 रुपये किलो

राशन –

चावल – 26 से 30 रुपये किलो
आटा – 27 से 28 रुपये किलो

सरसों का तेल – 110 से 115 रुपये किलो

गुड़ – 38 से 42 रुपये किलो

अरहर दाल – 65 से 90 रुपये किलो
उरद दाल – 120 रुपये किलो

मंसूर दाल – 62 से 65 रुपये किलो

चना – 60 से 62 रुपये किलो

चीनी – 38 से 40 रुपये किलो

फल –
केला – 25 से 30 रुपये किलो

सेब – 80 से 100 रुपये किलो

अंगूर – 60 से 70 रुपये किलो

अनार 80 से 85 रुपये किलो

तरबूज – 10 से 12 रुपये किलो
आम – 70 से 75 रुपये किलो

8 मई को खाद्य सामग्रियों का ये था रेट –

सब्जी –

आलू – 20 से 24 रुपये किलो

प्याज – 15 से 18 रुपये किलो
टमाटर – 18 से 20 रुपये किलो

बैगन – 20 रुपये किलो

नीबू – 70 रुपये किलो

हरा मिर्च – 30 रुपये किलो

अदरक – 70 रुपये किलो

लौकी – 15 रुपये किलो
कद्दू – 10 रुपये किलो

करेला – 30 रुपये किलो

खीरा – 15 रुपये किलो

परवल – 40 रुपये किलो

लहसुन – 100 रुपये किलो

भिंडी – 20 रुपये किलो
राशन –

चावल – 26 से 30 रुपये किलो

आटा – 27 से 28 रुपये किलो

सरसों का तेल – 110 से 115 रुपये किलो

गुड़ – 38 से 42 रुपये किलो
अरहर दाल – 65 से 90 रुपये किलो

उरद दाल – 120 रुपये किलो

मंसूर दाल – 75 से 77 रुपये किलो

चना – 60 से 62 रुपये किलो

चीनी – 38 से 40 रुपये किलो
फल –

केला – 25 से 30 रुपये किलो

सेब – 100 रुपये किलो

अंगूर – 60 से 70 रुपये किलो

अनार 75 से 80 रुपये किलो

तरबूज – 10 से 12 रुपये किलो
आम – 70 से 75 रुपये किलो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो