Weather in UP: 65 घंटे तक झमाझम बारिश, 38 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट, दिखेगा मानसून का असर
श्रावस्तीPublished: Jun 05, 2023 12:45:39 pm
Weather in UP: उत्तर प्रदेश के मौसम में रविवार को फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के 38 जिलों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


यूपी के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Weather in UP:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी से राहत है। इसी बीच विभाग ने मौसम को लेकर नया अपडेट दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यूपी में रविवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वेस्ट यूपी और बुंदेलखंड समेत 38 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।