scriptबीजेपी के मंच से अपने ही सरकार पर बरसा यह विधायक, कहा 2019 दूर नहीं जनता देगी जवाब | Apna Dal MLA Amar Singh against BJP government before lok sabha chunav | Patrika News
गोरखपुर

बीजेपी के मंच से अपने ही सरकार पर बरसा यह विधायक, कहा 2019 दूर नहीं जनता देगी जवाब

बीजेपी के सहयोगी पार्टी के विधायक अमर सिंह चौधरी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है

गोरखपुरJul 13, 2018 / 02:36 pm

sarveshwari Mishra

Amar Singh Chaudhary

अमर सिंह चौधरी

सिद्धार्थनगर. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है। बीजेपी के सहयोगी पार्टी के विधायक अमर सिंह चौधरी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है। बीजेपी के मंच से ही अमर सिंह ने योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कई आरोप लगाए। वहीं प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र की मोदी सरकार को ललकारते और कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 दूर नहीं है। बीजेपी सरकार को इसी चुनाव में जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है।
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना शायद इस बात से अनजान हों कि भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह अपना दल की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के घर जाकर पिछड़े वर्ग के वोटरों को लुभाने का उपक्रम करते हैं वहीं इसी दल के विधायक अमर सिंह यूपी सरकार और भाजपा को लकारते हुए कहते हैं कि प्रचंड बहुमत में दोबारा सत्ता में आने का दम भरने वाली भाजपा को 2019 में जनता खंड-खंड कर देगी। अपना दल के विधायक ने सरकार को उस समय ललकारा जब वे विधायक के क्षेत्र शोहरतगढ़ में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

अमर सिंह चौधरी जिले के शोहरतगढ़ से अपना दल के विधायक हैं। हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह जिले के डुमरियागंज से विधायक हैं और शोहरतगढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष बबीता कसौधन के पति सुवाष गुप्ता देवी पाटन मंडल के हियुवा के प्रभारी हैं। किन्हीं कारणों से विधायक चौधरी और हियुवा संगठन से अनबन चल रही है। भाजपा सहयोगी दल का विधायक होने के बावजूद जिला प्रशासन भी इनकी नहीं सुनता।
इनके क्षेत्र के नगर पंचायत के अध्यक्ष भी हर कार्यक्रम में इनकी उपेक्षा करते हैं। गुरूवार को मंत्री के कार्यक्रम में भी इनकी पूछ नहीं रही। बैनर पोस्टर तक में इन्हें स्थान नहीं मिला। इससे छुब्ध विधायक चौधरी ने मंत्री के कार्यक्रम का न केवल बहिष्कार किया बल्कि बाकायदे प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के जिले के नेताओं पर उपेक्षा का खुलकर आरोप लगाया। कहा कि दुर्भाग्य है कि पिछड़ों के वोट के लिए यह पार्टी पिछड़े वर्ग के नेताओं का इस्तेमाल करती है। और बाद में दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देती है। अपनी उपेक्षा से बेहद गुस्से में दिखे विधायक चौधरी ने प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र की मोदी सरकार को भी ललकारा और कहा कि दूर नहीं है 2019! इसी चुनाव में जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है। भाजपा पर पिछड़ों, दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि आगमी विधानसभा सत्र में वे अपने ही सरकार से इसका जवाब मागेंगे।
By- Yashoda Srivastava

Home / Gorakhpur / बीजेपी के मंच से अपने ही सरकार पर बरसा यह विधायक, कहा 2019 दूर नहीं जनता देगी जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो