scriptप्रधानमंत्री ने पांच साल का काम चार साल में कर दिखाय : शिव प्रताप शुक्ल | BJP minister shiv pratap shukla to praise pm modi work | Patrika News

प्रधानमंत्री ने पांच साल का काम चार साल में कर दिखाय : शिव प्रताप शुक्ल

locationसिद्धार्थनगरPublished: Jul 07, 2018 10:40:18 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

समाज के हर तबके की तरक्की पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने पांच साल का काम चार साल में कर दिखाय : शिव प्रताप शुक्ल

प्रधानमंत्री ने पांच साल का काम चार साल में कर दिखाय : शिव प्रताप शुक्ल

सिद्धार्थनगर. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को जिले में आयोजित चौपाल के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री ने पांच साल का काम चार साल में कर दिखाय।” साथ ही उन्होंने समाज के हर तबके की तरक्की पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की पहले सिर्फ बात होती थी अब उनके हित में काम हो रहा है। खरीफ फसलों का मूल्य तय किया जाना इसका ताजा उदाहरण है।

केंद्रिय वित्त राज्य मंत्री शनिवार को मुख्यालय से 8 किमी. दूर विकास खंड जोगिया के करौंदा मसिना में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। चौपाल ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने के बाद किसानों की आय दोगुना करने के लिए ठोस पहल, बेरोजगारों के लिए मुद्रा योजना लागू करने समेत उज्ज्वला योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन, उजाला योजना में एलइडी बल्ब सस्ते दर पर मुहैय्या कराने, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा लागू कर हर वर्ग के खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाने, पूरे देश में एक सामान कर तथा जीएसटी लागू कर ऐतिहासिक कदम उठाए गए। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पिछड़ेपन के कलंक को मिटाने के लिए ही प्रधानमंत्री ने नीति आयोग की सूची में लाकर विकास का द्वार खोला है। मेडिकल कालेज के लिए 50 करोड़ रुपये अवमुक्त हो चुका है। बलरामपुर, डुमरियागंज, बांसी वाया खलीलाबाद तक नई रेल लाइन के लिए 4500 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।
इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव मनीष गर्ग ने भी जिले के अधिकारियों से विकास के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग देने की अपेक्षा की। इससे पूर्व डीएम कुणाल सिल्कू ने ग्राम स्वराज अ‌भियान द्वितीय फेज-2 में चयनित 823 गांवों के लिए लक्ष्य व उसके सापेक्ष उपलब्धि के साथ ही केंद्रीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने किया। कार्यक्रम में एसपी धर्मवीर सिंह, सीडीओ हर्षिता माथुर, एसडीएम राजेश सिंह, सीएमओ डॉ. आरके मिश्रा, पीडी संतकुमार, डीएसटीओ राजेश सिंह, डीपीआरओ एके सिंह, डीपीओ राजीव सिंह, बीईओ रीता गुप्ता, एससी एके श्रीवास्तव, पीएन प्रसाद समेत ब्लाक प्रमुख ऊषा त्रिपाठी, ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी पांडेय समेत भाजपा नेता कौशलेन्द्र त्रिपाठी, बलभद्र नाथ शुक्ला, राम निवास यादव, रामानंद वर्मा, राजकुमारी पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, महेश पांडेय, रिंकू पाल, मनोज चौबे आद‌ि की मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो