भारत नेपाल सीमा पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता, आलू की आड़ में तस्करी का खुलासा
कस्टम अधीक्षक राधिका त्रिपाठी ने बताया कि बढनी सीमा पर इस तरह की सबसे बड़ी बरामदगी है

सिद्धार्थ नगर. मंगलवर की शाम नवम्बर।कस्टम एलसीएस बढ़नी को बड़ी कामयाबी मिली हैl कस्टम विभाग ने भारी मात्रा में लेडीज सूट, दो पहिया वाहनों का पार्ट्स बरामद किया है l जिसकी कीमत लगभग 65 लाख 87 हजार छ: सौ चालीस रुपये आंकी गई है l मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बढनी एलसीएस कस्टम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को एक दस पहिया कन्टेनर एचआर 55 डब्लू 3355 को नेपाल जाते वक्त रोका । जांच के दौरान वाहन चालक बार-बार यह कहता रहा कि इसमें आलू लदा हुआ है जिसे वह दिल्ली से नेपाल के चितवन ले जा रहा है l
संदेह होने पर कस्टम अधिकारियों ने मंगलवार देर शाम कन्टेनर की गहन जांच की तो कन्टेनर में बने गुप्त खाने में छुपाकर रखा गया 37 लाख 86 हजार रुपये का 2800 पीस लेडीज सूट, 11 लाख 15 हजार रुपये के दो पहिया वाहनों के पार्ट्स, 153 बोरा आलू जिसकी किमत 1 लाख 23 हजार व ट्रक की किमत 15 लाख 62 हजार l इस तरह कुल 65लाख 87 हजार छ:सौ चालिस रुपये की बरामदी की गयी। कस्टम अधिकारियों के पूछताछ में चालक मो. अंजार ने बताया कि वह पकड़े गए कन्टेनर को 12 तारीख को दिल्ली से लेकर चला था, जिसे नेपाल के चितवन पहुंचाना था l
कस्टम अधीक्षक राधिका त्रिपाठी ने बताया कि बढनी सीमा पर इस तरह की सबसे बड़ी बरामदगी है l सीमा पर वाहनों की पासिंग कराने वाले एजेंट्स को इस बारें में पहले ही आगाह किया गया था l उन्होने ने कहा कि इस तरह के मामले पर प्रशासन पूरी तरह से निगहबानी कर रहा है। जिसके लिए टीमों का गठन भी किया गया था। पहले भी इस तरह से विभाग को गड़बड़ी की आशंका रहती थी। जिसे लेकर हम पूरी तरह से तैयार थे। पर मुखबिर ने सही जानकारी के आधार पर इस काम में पुलिस को सफलता मिल सकी। इस दौरान कस्टम निरीक्षक डॉ. सत्यपाल यादव, निरीक्षक अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे l
अब पाइए अपने शहर ( Sidharthnagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज