script

नहीं मिला पांच माह से मानदेय, कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

locationसिद्धार्थनगरPublished: Sep 13, 2017 07:49:56 pm

लगातार हो रहे विरोध से बढ़ सकती है जिले में मुश्किल 

DRDA employees did work boycott

प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर. पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज डीआरडीए के कर्मचारियों ने बुधवार से कार्य बहिष्कार कर दिया। नाराज कर्मचारियों ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि जब तक उनके बकाय वेतन का भुगतान नहीं किय जाता है तब तक उनका आन्दोजन अनवरत जारी रहेगा। कर्मचारियों ने इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भी भेजा। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण इम्पलाइज यूनियन के कर्मचारियों ने बताया कि पांच माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए पांच सितम्बर को ही अधिकारियेां को 13 सितम्बर से कार्य बहिष्कार व अन्दोलन की चेतावनी दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों ने वेतन के भुगतान को लेकर गम्भीरता नहीं दिखाई। जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं से दौर से गुजरना पड़ रहा है। वेतन नहीं मिलने के कारण बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित होने के साथ ही अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अफसरों ने गम्भीरता नहीं दिखाई। जबकि फैजाबाद के डीएम द्वारा वहां के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया गया है। जिससे मजबूर होकर कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन शुरू करने को मजबूर होना पड़ा। कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे शम्भू शरण, ओम प्रकाश पाठक, प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, शिवपूजन, राधाकृष्ण प्रसाद, परमात्मा प्रसाद, बरखू प्रसाद, शफीक अहमद, आलोक चन्द्र पाण्डेय, शकील अहमद, शिव कुमार, गणेश आदि कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान होने तक कार्यालय में ही निरन्तर धरना प्रदर्शन जारी रखने को कहा। लगातार प्रदेश में हो रहे इस तरह के प्रदर्शन से कहीं न कहीं सरकार को आने वाले समय में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। जिले में शिक्षामित्र और आशा वर्करों का प्रदर्शन और विरोध का मामला थमा नहीं था कि अब डीआरडीए के कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार का मामला निश्चित तौर पर चिंताजनक हो सकता है। 

ट्रेंडिंग वीडियो