scriptद्वाराचार के समय हुआ कुछ ऐसा कि बैरंग लौटी बारात… | fracas for dj in marriage ceremony | Patrika News

द्वाराचार के समय हुआ कुछ ऐसा कि बैरंग लौटी बारात…

locationसिद्धार्थनगरPublished: May 03, 2018 08:58:42 pm

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में 10 घायल, दूल्हे के चाचा की हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर

marriage

marriage

सिद्धाथर्नगर. जिले के गोल्हौरा थानाक्षेत्र के महुआ कला गांव के केवटलिया टोला में बुधवार की रात बारातियों व ग्रामीणों के बीच द्वाराचार के समय जमकर मारपीट हुई। बारातियों व ग्रामीणों में मारपीट डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में हुई। इसमें दोनों तरफ के 10 लोग घायल हो गए। घायलों में दूल्हे के चाचा की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मारपीट के बाद बिना शादी किए ही बारात वापस लौट गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 15 लोगों के विरुद्ध मारपीट, बलवा व लूट के मामले में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ कला गांव के केवटलिया टोला निवासी बृजमोहन की पुत्री आशा की शादी मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के बड़हर घाट निवासी बेचन के पुत्र अवनीश के साथ होनी थी। बुधवार को बड़हर घाट से केवटलिया में बारात आई हुई थी। द्वाराचार के दौरान डीजे बजाने को लेकर कहासुनी के बाद बारातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बड़हर घाट निवासी बाराती दीपक, शेषराम, किशन, सुकई, हनुमान , सीरज, मूलचंद घायल हो गए। दूसरी तरफ गोल्हौरा थानाक्षेत्र के महुआ कला गांव निवासी पूर्व प्रधान विजई, रामसरोज व महेंद्र घायल हो गए। मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के बड़हर घाट निवासी दूल्हे के पिता बेचन पुत्र झिन्नू ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि हमारे साथ आए बाराती शेषराम पुत्र दीपक ने महुआ कला निवासी विजई के दरवाजे पर बाइक खड़ी कर दी। इसी बात को लेकर विजई पुत्र फकीरे, हीरामन पुत्र फकीरे, महेंद्र पुत्र हीरामन व रामविलास पुत्र घीसन आदि ने बारातियों को गाली देते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमें सात बाराती घायल हो गए। उनका यह भी आरोप है कि इन्होंने हमारी 50 हजार नकद, जेवर व कपड़ा भी लूट लिया। मारपीट में दूल्हे के चाचा दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें बांसी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उधर गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ कला गांव निवासी विजई ने तहरीर दी है कि हमारी पत्नी की तबीयत खराब थी। बारात के दौरान हमारे दरवाजे पर डीजे बजाने से मना करने पर मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बड़हर घाट निवासी सुकई, दीपक, मूलचंद, सीरज व गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ कला गांव के केवटलिया टोला निवासी लालबाबू, धर्मेंद्र , रामलखन, मक्खन, सत्यराम, बृजमोहन ने हम लोगों के साथ मारपीट की। इसमें तीन लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद बारात बिना शादी किए ही वापस लौट गई। एसओ गोल्हौरा राजकुमार यादव का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 15 लोगों पर केस दर्जकर छानबीन की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
By: Suraj Kumar

ट्रेंडिंग वीडियो