scriptimd weather forecast aaj ka mausam heavy rain alert will be done in 2 hour | IMD Weather Forecast: 2 घंटे बाद बारिश लेगी भयानक रूप, आएगा जलजला, मचेगा हाहाकार | Patrika News

IMD Weather Forecast: 2 घंटे बाद बारिश लेगी भयानक रूप, आएगा जलजला, मचेगा हाहाकार

locationसिद्धार्थनगरPublished: Jul 22, 2023 05:46:34 am

Submitted by:

Anand Shukla

Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ बरेली में रामगंगा का जलस्तर भी बढ़कर गांवों तक पहुंच गया है। उधर, मौसम विभाग ने फिर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए बताते हैं किन जिलों में बारिश होने वाली है।

 

imd_weather_news.jpg
Weather Latest Update: उत्तर प्रदेश में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ बरेली में रामगंगा का जलस्तर भी बढ़कर गांवों तक पहुंच गया है। उधर, मौसम विभाग ने फिर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए बताते हैं किन जिलों में बारिश होने वाली है। इससे पहले यह बताना जरूरी है कि नदियों का पानी गांवों तक कैसे और क्यों पहुंच रहा है?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.