scriptसब्जी व फल व्यापारियों ने कहा, करेंगे चुनाव बहिष्कार | people decision Election boycott in siddharthnagar | Patrika News

सब्जी व फल व्यापारियों ने कहा, करेंगे चुनाव बहिष्कार

locationसिद्धार्थनगरPublished: Mar 29, 2019 07:53:55 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

किसान मजदूर और व्यापारी चुनाव का बहिष्कार करेंगे

up big

सब्जी व फल व्यापारियों ने कहा, करेंगे चुनाव बहिष्कार

सिद्धार्थनगर. सब्जी व फल के थोक व्यापारियों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। व्यापारी नवीन मंडी परिसर को स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाए जाने को लेकर आक्रोशित हैं। चुनाव बहिष्कार का बैनर लिए नारेबाजी करने वाले जिला मुख्यालय के सब्जी और फल व्यवसाइयों की दुकान नवीन मंडी परिसर में स्थित है। जिला निर्वाचन कार्यालय से इन्हें नोटिस मिला है कि मंडी को एक माह के लिए खाली कर वे कहीं और शिफ्ट हो जाएं। व्यापारी इस तुगलकी फरमान से नाराज हैं और इस आदेश के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं । व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने निर्धारित शुल्क जमा करके मंडी में दुकानें ली हैं अब उन्हें कहा जा रहा है कि एक माह के लिए यह जगह खाली कर दें ऐसे में उनका व्यापार चौपट हो जाएगा। वे लोग किसी भी कीमत पर यहां से दुकानें नहीं ले जाएंगे। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो इस व्यवसाय से संबंधित सारे किसान मजदूर और व्यापारी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो