scriptबच्चों से भरी स्कूल बस तालाब में गिरी, 30 बच्चों को आई घायल, अभी भी चल रहा कई का इलाज | school bus fall in pound at siddharthnagar | Patrika News
सिद्धार्थनगर

बच्चों से भरी स्कूल बस तालाब में गिरी, 30 बच्चों को आई घायल, अभी भी चल रहा कई का इलाज

आधा दर्जन बच्चों का चल रहा इलाज

सिद्धार्थनगरAug 07, 2018 / 06:35 pm

Ashish Shukla

up news

बच्चों से भरी स्कूल बस तालाब में गिरी, 30 बच्चों को आई घायल, अभी भी चल रहा कई का इलाज

सिद्धार्थनगर. जिले के उस्का बाजार थाना क्षेत्र के कस्बे में संचालित एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार करीब 45 बच्चों में से दो दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए। इसमें से ज्यादातर को फस्ट एड देकर घर भेज दिया गया जबकि कुछ का इलाज कसबे के सरकारी अस्पताल मे चल रहा है। घटना मंगलवार को सुबह उस समया हुई जब स्कूल की बस क्षेत्र के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।
उस्का बाजार कस्बे में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल है जिसे कक्षा आठ की मान्यता है। लोगों का कहना है कि यहाँ कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की भी पढ़ाई होती है। दुर्घटनाग्रस्त बस मे प्राइमरी कक्षा तक के बच्चे थे। स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूल की अपनी बसें हैं। जो बस दुर्घटना ग्रस्त हुई उसके बारे मे बताते हैं की वह 27 सीट पर पास है लेकिन घटना के समय उसमें 45 बच्चे सवार थे। बच्चों से भरी बस खैसा गांव के पास तालाब में पलट गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई। वह जानबूझकर बस को बेहद सकरे. रास्ते से ले जा रहा था। चालक संतुलन खो बैठा और बस पास के ही तालाब मे पलट गई। आसपास के लोगों का कहना था कि तालाब में अगर अधिका पानी होता तो बच्चों के जान को खतरा हो सकता था।
बस के गिरते ही लोग आनन फानन में तालाब मे कूदकर बच्चों को सुरक्षित निकाले । इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उस्का बाजार मौके पर पहुँचकर 108 एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया। जहाँ गम्भीर रुप से चोटिल बच्चे रविश कुमार, प्रियंका, प्रीती, श्वेता, सविता, रीमा, सत्या , सत्यम , प्रियंका , सहित दर्जनों बच्चों का इलाज चल रहा है। शेष बच्चे जिन्हें हल्की फुल्की चोट आईं थी उन्हें फस्ट एड देकर घर भेज दिया गया।
घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक श्याम धनी राही, डीएम कुणाल सिल्कू, एसपी धर्म वीर सिंह भी घटना स्थल का जायजा लेने के बाद अस्पताल मे घायल बच्चों को देखने गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बीएसए को जांचकर काररवाई के निर्देश दिए हैं. उधर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीएसए ने बताया कि स्कूल मे प्राइमरी तक के कमरों को सील किया जाएगा।

Home / Sidharthnagar / बच्चों से भरी स्कूल बस तालाब में गिरी, 30 बच्चों को आई घायल, अभी भी चल रहा कई का इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो