scriptनजर आया सबसे विनाशकारी पीली रोग | yellow Disease in crop | Patrika News

नजर आया सबसे विनाशकारी पीली रोग

locationसिद्धार्थनगरPublished: Feb 17, 2016 05:01:00 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

रबी की प्रमुख फसल गेहूं में कहीं-कहीं सबसे विनाशकारी पीली रोग नजर आया है।

रबी की प्रमुख फसल गेहूं में कहीं-कहीं सबसे विनाशकारी पीली रोग नजर आया है। कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बीएस यादव एवं किसान हेल्पलाइन के प्रभारी बीएस मीना ने बताया कि इन दिनों गेहूं की फसल बढ़वार एवं बाली अवस्था में है। कहीं-कहीं पीली रोग के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। यह गेहूं का सबसे विनाशकारी रोग है। इसका फसल पर आक्रमण बारिश, नमी, तापमान, जलवायु आदि कारकों के अलावा किस्म की संवेदनशीलता पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि बीमारी का आक्रमण जनवरी-फरवरी में होता है। पीला रोली रोग एक फफूंद का रोग है तथा गेहूं की पत्तियों पर इससे पीले रंग की धारियां बनती है, जिन्हें छूने से हाथ पर हल्दी जैसा पाउडर लगता है। गंभीर अवस्था में इस बीमारी का प्रकोप बालियों पर भी हो जाता है, इससे गेहूं के उत्पादन में कमी आती है।
सिफारिश की गई
रोकथाम के लिए सिफारिश की गई रोगरोधी किस्म की बुवाई करनी चाहिए। प्रोपिकोनाजोल (25 ईसी) या टेबुकोनाजोल (250 ईसी) एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी याट्राईएडिमिफोन (25 डब्ल्यूपी) एक ग्राम प्रति लीटर पानी की मात्रा से 100-150 लीटर पानी प्रति एकड़ छिड़काव करें। जरूरत होने पर 15 दिन बाद छिड़काव दोहराएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो