यूपी का एक ऐसा गांव, जहां जीते-जी लोग अपने व अपने परिवारवालों के लिए खरीद लेते हैं कफन, जानें वजह
सिद्धार्थनगरPublished: Aug 26, 2023 01:53:36 pm
UP Special Story: यूपी में एक ऐसा गांव भी है जहां लोग खुद के लिए व अपने पुरे परिवार के लिए जीते-जी ही कफन खरीद कर रख लेते हैं। इतना ही नहीं, यहां दोस्तों-रिश्तेदारों को भी तोहफे में कफन दिया जाता है।


यूपी का एक ऐसा गांव, जहां जीते-जी लोग अपने व अपने परिवारवालों के लिए खरीद लेते हैं कफन
UP Special Story: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूपी में एक ऐसा गांव भी है जहां लोग खुद के लिए व अपने पुरे परिवार के लिए जीते-जी ही कफन खरीद कर रख लेते हैं। इतना ही नहीं, यहां दोस्तों-रिश्तेदारों को भी तोहफे में कफन दिया जाता है। और हैरानी की बात यह है कि लोग इस तोहफे को खुशी-खुशी कबूल भी करते हैं। जी हां, यह बिलकुल सच है। उत्तर प्रदेश के सिद्वार्थनगर के हल्लौर गांव में यह परंपरा लंबे अरसे से चलती आ रही है। आइये, इस खास परम्परा को और नजदीक से जानते हैं।