scriptखेलो इंडिया योजना को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार इस जिले में बनाने जा रही स्टेडियम, तलाश ली गई जमीन | yogi Government will make mini stadium in itwa siddharthnagar | Patrika News

खेलो इंडिया योजना को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार इस जिले में बनाने जा रही स्टेडियम, तलाश ली गई जमीन

locationसिद्धार्थनगरPublished: Jul 06, 2018 04:47:34 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने विधायकों से जमीन उपलब्ध कराने का किया था आग्रह

खेलो इंडिया योजना को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार इस जिले में बनाने जा रही स्टेडियम, तलाश ली गई जमीन

खेलो इंडिया योजना को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार इस जिले में बनाने जा रही स्टेडियम, तलाश ली गई जमीन

सिद्धार्थनगर. प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश के खेल और जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के आग्रह पर जिले के इटवा विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए भूमि की तलाश कर ली गई है। जानकारो की माने तो जल्द ही मिनी स्टेडियम के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
आप को बता दें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद रफ्तार पकड़ ली है। गौरतलब है कि इसी योजना के तहत खेल मंत्री ने विकास भवन के आंबेडकर सभागार में हुई अपनी पहली ही मीटिंग में सभी विधायकों से उनके क्षेत्र में एक-एक मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने को कहा था।
परिणाम स्वरूप एक वर्ष बाद खेल मंत्री की अपेक्षाओं पर सिर्फ इटवा विधायक डॉ. सतीश द्विवेदी ही खरा उतर सके। उन्होंने अपने क्षेत्र में मुड़िला शिवदत्त ग्राम में तीन एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध करा दी है। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पांडेय ने बताया कि भूमि उपलब्ध होने के बाद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा गया है।
कार्ययोजना की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। वही इस फैसले के बाद इटवा के क्षेत्री लोगों में खुशी की लहर है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां स्टेडियम बनने से उनके बच्चों को खेल जगत में जाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि स्टेडीयम बनने के बाद उनके बच्चों को खेलने के लिए दूर नहीं जाना होगा। क्षेत्र में ही उनके बच्चों को खेल से जुड़ी तमाम तरह की सुविधाए मिलेंगी। हालांकि स्टेडिय के निर्माण में अभी समय लगेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो