scriptछत्तीसगढ़ राज्य से ट्रक में सवार होकर आ रहे थे 158 श्रमिक, पुलिस ने पकड़कर कराया स्वास्थ परीक्षण | 158 workers were coming from Chhattisgarh state in a truck, police cau | Patrika News

छत्तीसगढ़ राज्य से ट्रक में सवार होकर आ रहे थे 158 श्रमिक, पुलिस ने पकड़कर कराया स्वास्थ परीक्षण

locationसीधीPublished: Mar 28, 2020 09:27:19 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

शेष श्रमिको को वाहन की व्यवस्था कर भिजवाया गया गृह ग्राम, परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में घंटो लगी रही श्रमिकों की लाइन

158 workers were coming from Chhattisgarh state in a truck, police cau

158 workers were coming from Chhattisgarh state in a truck, police cau

सीधी। छत्तीसगढ़ राज्य से ट्रक में सवार होकर सीधी व ङ्क्षसगरौली जा रहे 158 श्रमिकों को जमोड़ी पुलिस द्वारा सीधी शहर में प्रवेश करने से पहले रोक लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने मौके पर पहुंचकर इनसे पूंछताछ की तो श्रमिकों ने बताया कि वह रायपुर व बिलासपुर में काम करते थे, जहां काम बंद होने के बाद वह वापस अपने घर जा रहे थे। एएसपी द्वारा श्रमिकों द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर सभी श्रमिकों स्वास्थ परीक्षण कराया गया, जिसमें तीन लोगों को हाई ट्रैंपेचर मिलने पर उन्हें कोरांटाइल सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। यहां उन्हें दस दिन तक भर्ती रखकर परीक्षण किया जाएगा। शेष श्रमिकों को उनके गृह ग्राम भेज दिया गया।
बताया गया कि उक्त सीधी व सिंगरौली जिले के विभिन्न ग्रामों के उक्त श्रमिक छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर व बिलासपुर में अलग-अलग कार्य करते थे। कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन घोषित होने के बाद सभी श्रमिक स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर एक ट्रक में सवार होकर अपने गृह ग्राम जा रहे थे।
बस की व्यवस्था कर एएसपी ने भिजवाया-
एक ही ट्रक में इतनी ज्यादा संख्या में श्रमिकों के सवार होने के कारण संक्रमण से बचाव हेतु एएसपी अंजूलता पटले द्वारा जिला अस्पताल में सभी श्रमिकों का स्वास्थ परीक्षण कराए जाने के बाद स्वस्थ मिले श्रमिकों को तीन बसों की व्यवस्था कर अलग-अलग रूटों के श्रमिकों उनके गृह ग्राम भिजवाया गया।
जिला अस्पताल परिसर में कराई गई जांच-
सभी श्रमिकों को एएसपी द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर परिसर में निर्धारित दूरी के साथ श्रमिकों की कतार लगवाई गई, जहां स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सभी श्रमिकों का ट्रैंपेचर चेक किया गया। जिसमें तीन श्रमिकों के अलावा सभी ट्रैंपेचर सामान्य पाया गया। स्वास्थ परीक्षण में घंटो श्रमिकों को कतार में खड़ा रहना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो