scriptसीधी संसदीय सीट: 26 प्रत्याशी लड़े, 24 की जब्त हो गई जमानत | 26 candidates contested, 24 held for bail in sidhi loksabha seat | Patrika News

सीधी संसदीय सीट: 26 प्रत्याशी लड़े, 24 की जब्त हो गई जमानत

locationसीधीPublished: May 25, 2019 03:02:13 am

Submitted by:

Sonelal kushwaha

मप्र के सीधी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस को मिले सम्मानजन वोट, नोटा से हार गए १४ प्रत्याशी

सीधी संसदीय सीट के २६ में दो प्रत्याशियों ने ही जमानत बचा पाई। शेष २४ की जमानत जब्त हो गई। लिहाजा, उनके द्वारा जमा की गई अमानत राशि लेप्स हो जाएगी। सीधी संसदीय सीट में मतों के आधार पर एक प्रत्याशी को अपनी जमानत बचाने व अमानत राशि वापस प्राप्त करने के लिए ४१ हजार ९०० से ज्यादा मतों की आवश्यकता थी, इससे कम मत पाने वाले प्रत्याशी की
जमानत निरस्त हो जाएगी। ऐसी स्थिति में उनकी अमानत राशि लेप्स हो जाएगी, किंतु भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी की बात छोड़ दें तो २४ प्रत्याशी इस आंकड़े से काफी दूर हैं। भाजपा व कांग्रेस के अलावा सबसे ज्यादा मत सीपीआई के संजय नामदेव २७ हजार ६५१ मत में ही सिमट गई जो जमानत मत के बहुत पीछे हैं।
इनकी जमानत जब्त
संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरे २४ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है, जिसमें रामलाल पनिका बसपा, संजय नामदेव सीपीआई, अनूप सिंह सेंगर एसजीयूपी, आशीष कुमार सिंह एसएचपी, निर्मला प्रजापति एबीजीपी, फत्ते बहादुर सिंह जीजीपी, रामकृपाल बसोर आरपीआई, रामदास साह पीपीआईडी, रामरहीश कोल सीपीआईएम, रामविशाल पाल राष्ट्रीय शोषित पार्टी, रामाधार गुप्ता सपाक्स पार्टी, श्यामलाल वैश्य शक्ति चेतना, जानी जायसवाल समान आदमी, दिलीप कुमार शुक्ला निर्दलीय, धर्मेंद्र सिंह बघेल निर्दलीय, धीरेंद्र कुमार निर्दलीय, राकेश कुमार पटेल निर्दलीय, रामकुमार जायसवाल निर्दलीय, रामराज यादव निर्दलीय, रामसिया साहू निर्दलीय, रामअवतार विश्वकर्मा निर्दलीय, ललन निर्दलीय, ललित प्रसाद जायसवाल निर्दलीय, श्रवण कुमार द्विवेदी निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो चुकी है।
ये नोटा को भी नहीं दे पाए मात
लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे १४ प्रत्याशी जमानत बचाना तो दूर नोटा के बराबर भी मत हासिल नहीं कर पाए, जिसमें श्रवण कुमार द्विवेदी, ललित प्रसाद जायसवाल, ललन, रमाशंकर विश्वकर्मा, रामसहाय साहू, रामराज यादव, रामकुमार जायसवाल, राकेश कुमार पटेल, धीरेंद्र कुमार, रामविशाल पाल, रामरहीश कोल, राम कृपाल बसोर, निर्मला प्रजापति, आशीष कुमार सिंह एवं अनूप सिंह सेंगर शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो