scriptसीधी संसदीय सीट में 26 प्रत्याशी, जानिए किसे क्या मिला चुनाव चिह्न | 26 candidates in sidhi constituency, election symbol distributed | Patrika News
सीधी

सीधी संसदीय सीट में 26 प्रत्याशी, जानिए किसे क्या मिला चुनाव चिह्न

नाम वापसी के बाद स्पष्ट हुई उम्मीदवारों की स्थिति, 29 को होगा मतदान
 

सीधीApr 13, 2019 / 04:03 am

Sonelal kushwaha

राजनीतिक तबादला

राजनीतिक तबादला

सीधी. लोकसभा चुनाव के लिए सीधी संसदीय सीट से 28 लोगों ने नामांकन फार्म भरे थे। इनमें से एक फार्म निरस्त हो गया। जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी ने दावेदारी वापस कर ली। शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इसके बाद स्पष्ट हो गया कि चुनाव मैदान में 26 प्रत्याशी हैं, जो एक दूसरे को चुनौती देेंगे। बताया गया, निर्दलीय प्रत्याशी रहे जहांगीर अंसारी ने अपना नामांकन वापस लिया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मार्कंडेय का नामांकन-पत्र संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया गया था।
गत चुनाव से दोगुना प्रत्याशी
गत लोकसभा चुनाव में सीधी संसदीय सीट से महज 14 प्रत्याशी मैदान में थे। प्रत्याशियों की सीमिति संख्या के चलते एक इवीएम मशीन से मतदान संभव हो गया था। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में 26 प्रत्याशी हैं, इस कारण हर बूथ में दो इवीएम व वीवीपैट मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी। इससे मतदान कर्मचारियों का बोझ भी बढ़ जाएगा।

किसे क्या मिला चुनाव चिह्न
प्रत्याशी दल चुनाव चिह्न
अजय सिंह कांग्रेस हाथ का पंजा
रामलाल पनिका बसपा हाथी
रीति पाठक भाजपा एलएलबी कमल
संजय नामदेव कम्युनिष्ट बाल-हंसिया
अनूप सिंह समग्र उत्थान कम्प्यूटर
आशीष कुमार शिवसेना तीर कमान
रामदास शाह पीपुल्स फल की टोकरी
श्यामलाल शक्ति चेतना बांसुरी
निर्मला प्रजापति गोंगपा आरी
रामरहीश कोल कम्युनिष्ट टै्रक्टर चलाता
फत्तेबहादुर सिंह गोंगपा सेब
रामविशाल राष्ट्रीय सोशित कांच का गिलास
रामकृपाल बसोर रिपब्लिकन पार्टी बेबी वॉकर,
रामाधार सपाक्स झूला
धर्मेंद्र बघेल निर्दलीय एयरकंडीसनर
लालता प्रसाद निर्दलीय सीटी
धीरेंद्र कुमार निर्दलीय आलमारी
रामराज निर्दलीय बल्ला
रामकुमार निर्दलीय रोड रोलर
राकेश पटेल निर्दलीय चूडिय़ां
दिलीप निर्दलीय गुब्बारा
ललन निर्दलीय बल्लेबाज
रामसहाय निर्दलीय हरमोनियम
ज्ञानी जायसवाल निर्दलीय ऑटो-रिक्शा
रामअवतार निर्दलीय रूमकूलर
श्रवण कुमार निर्दलीय बैटरी टार्च
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो