script50 Gaurs will be brought from Kanha and Satpura National Park | टूरिस्ट के लिए खुशखबरी, 25 साल बाद हो सकेंगे 'गौर' के दीदार | Patrika News

टूरिस्ट के लिए खुशखबरी, 25 साल बाद हो सकेंगे 'गौर' के दीदार

locationसीधीPublished: May 03, 2023 02:11:43 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

- 1997 में विलुप्त हो चुके गोजातीय पशु को लाने की तैयारी अंतिम चरण में
- कान्हा और सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान से 50 गौर लाए जाएंगे

gaur_and_calf_85173055-700x466.jpeg
Satpura National Park

सीधी। संजय टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबर है। यहां से 25 वर्ष पहले विलुप्त हो चुके गोजातीय पशु गौर की जल्द वापसी होगी। इसके बाद पर्यटक उनका दीदार कर सकेंगे। जैव विविधता बनाए रखने के लिए रिजर्व क्षेत्र में करीब 50 गौर लाने की मंजूरीमिल चुकी है। विशेषज्ञों ने पोंड़ी रेंज इनके लिए अनुकूल बताया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.