scriptपत्रिका अभियान- कोरोना कम्युनिटी सोल्जरः गरीब बच्चों के लिए इस युवक ने शुरू की निःशुल्क पाठशाला | ABVP member Puneet Gupta started free school for poor children | Patrika News

पत्रिका अभियान- कोरोना कम्युनिटी सोल्जरः गरीब बच्चों के लिए इस युवक ने शुरू की निःशुल्क पाठशाला

locationसीधीPublished: Jun 15, 2020 06:59:49 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को दे रहे शिक्षा-एबीवीपी से जुड़ी हैं ये युवती

गरीब बच्चों के लिए एबीवीपी की पहल पर खुली निःशुल्क पाठशाला

गरीब बच्चों के लिए एबीवीपी की पहल पर खुली निःशुल्क पाठशाला

सीधी. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल कॉलेज बंद हैं। ऐसे में बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए कक्षा-1 से 12वीं तक छात्रों के लिए ऑनलाइन डीजीलेप शिक्षा शुरू की गई है। लेकिन ऐसे परिवारों के बच्चे जिनके यहां टीवी व एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है उनके बच्चे शासन की इस ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। ऐसे गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुहल्ला पाठशाला की शुरूआत की है, ताकि गरीब वर्ग के बच्चे भी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े रहें।
विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता पुनीत गुप्ता ने अपने गांव कुचवाही के जनकपुर में ऐसी ही पाठशाला का संचालन शुरू किया है। वह मुहल्ले के गरीब बच्चों को एकत्र कर अपने घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिक्षित कर रही हैं। पाठशाला में सेनेटाइजर के साथ ही सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। गरीब बच्चों को इस पाठशाला में पूरी तरह से नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। साथ ही नि:शुल्क पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सतीश गुप्ता ने बताया लंबे समय के पश्चात विद्यालय न लगने के कारण गांव व शहर के गरीब बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। यह उनके भविष्य के लिए चिंताजनक है। ऐसे मे विद्यार्थी परिषद की पहल पर गांव व शहर की ऐसे बच्चे जो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उनको सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हें शिक्षा देने का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि बच्चों का शिक्षा से नाता ना टूटे। इसी उद्देश्य को लेकर सीधी के कार्यकर्ता पुनीत गुप्ता द्वारा कुचवाही के जनकपुर में अपने घर के आस-पास के बच्चों को इकट्ठा कर शिक्षा देने का काम शुरू किया है। इस अभियान को कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे जिले में शुरू करने की योजना है।
गरीब बच्चों को शिक्षा देती एबीवीपी कार्यकर्ता पुनीत गुप्ता
गरीब बच्चे को नहीं मिल पा रही थी ऑनलाइन शिक्षा

“लॉक डाउन के दौरान शासन द्वारा डीजीलेप एवं टेलीवीजन के माध्मय से ऑनलाइन शिक्षा शुरू की गई है, लेकिन ऐसे गरीब वर्ग के बच्चे जिनके घर में न तो टीवी है और न ही एंडराइड मोबाइल वह ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे थे। ऐसे बच्चों के लिए संगठन के निर्देश पर मेरे द्वारा मुहल्ला पाठशाला शुरू की गई है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुहल्ले के गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है।”- पुनीत गुप्ता, कार्यकर्ता, अभाविप सीधी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो