घायलों को जल्द जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी एक-एक कर मौत हो गई। मारे गए तीनों लोग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरोहर गांव के रहने वाले थे। तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर पीपरोहर गांवे से बहरी जा रहे थे।
यह भी पढ़े – सहकारी बैंक में भीषण आग, 50 साल पुराना रिकार्ड जलकर खाक, यहां हो चुका है 100 करोड़ का घोटाला परिजन ने अस्पताल पर लगाया आरोप
परिजन ने तीनों घायलों की मौत के लिए
सीधी जिला अस्पताल को दोषी ठहराया है। परिजन का कहना है कि जब वह घायलों को अस्पताल में लेकर आए तब वहां कोई डॉक्टर नहीं मिलने और समय पर उपचार नहीं होने से तीनों तड़पते रहे और उनकी मौत हो गई। उन्होंने कई बार अस्पताल से कर्मचारियों से उपचार शुरू करने का आग्रह किया लेकिन उनकी किसी ने एक न सुनी। घायलों कि मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
1000 साल पुराने मंदिर में चोरी, एक मूर्ति खंडित भी कर गए चोर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
परिजन ने इस घटना और अस्पताल के बर्ताव कि शिकायत बहरी और सिटी कोतवाली पुलिस को कि है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे कि जांच में जुट चुकी है। पुलिस के कहना है कि वह परिजन द्वारा अस्पताल पर लगाए गए आरोपों कि भी जांच करेगी।