scriptऑटो संचालकों की मनमानी, छमता तीन की, बैठा रहे दो दर्जन यात्री | Auto operators are arbitrary, three lives, two dozen passengers are si | Patrika News
सीधी

ऑटो संचालकों की मनमानी, छमता तीन की, बैठा रहे दो दर्जन यात्री

सेमरिया हनुमानगढ़ अंचल में ओव्हरलोड ऑटो मार रहे फर्राटे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

सीधीOct 11, 2019 / 01:12 pm

Manoj Kumar Pandey

Auto operators are arbitrary, three lives, two dozen passengers are si

Auto operators are arbitrary, three lives, two dozen passengers are si

सीधी/हनुमानगढ़। ओव्हरलोड वाहनो के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी वाहन संचालक इससे सबक नहीं ले रहे हैं। ओव्हरलोड यात्रियों को लेकर सबसे बड़ी लापरवाही ऑटो संचालकों की सामने आ रही है। ऑटो वाहन में क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर सफर करने के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं जिले में हो चुकी हैं, इसके बाद भी ऑटो संचालक बाज नहीं आ रहे हैं। इधर पुलिस भी ऑटो वाहनों में ओव्हरलोडिंग बंद कर पाने में अक्षम नजर आ रही है।
सूत्रों की माने तो ग्रामीण अंचल मे दौडऩे वाले टैक्सी व आटो बिना परमिट के ही ओव्हर लोड यात्रियों को लेकर फर्राटे मार रहे हैं। लेकिन विभागीय जिम्मेदार जानबूझकर अंजान बने हुए हैं। सबसे अधिक मनमानी आटो चालकों द्वारा बरती जा रही है, तीन सवारी की क्षमता वाले वाहनों में ऑटो चालक दो दर्जन यात्रियों को ठूस-ठूस कर गांव की टेढ़ी मेढ़ी सड़कों में फर्राटे मारते हैं, जिससे कई बार ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं और सवार यात्री घायल हो जाते हैं। ऑटो चालकों द्वारा प्रशासन की गाइडलाइन को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है, चालक न बर्दी पहनते, न ही ड्राइविंग लायसेंस रखते हंै। बावजूद इसके इनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पोस्ता अंचल मे ज्यादा सक्रिय-
वैसे देखा जाए तो जिले भर मे ऑटो संचालक परिवहन विभाग की गाइडलाइन को दरकिनार कर फर्राटे भर रहे हैं, लेकिन रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पोस्ता-हनुमानगढ़ अंचल मे इनकी सक्रियता कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है। पोस्ता से हत्था, बघवार, रामपुर नैकिन तो कुछ रीवा तक का सफर तय कर रहे हैं। जबकि जानकारों की माने तो ऑटो का संचालन नियमन निगरीय क्षेत्र मे ही है, यानी परिवहन विभाग शहरी क्षेत्र मे ही इन्हे चलाने की अनुमति देता है। लेकिन ग्रामीण अंचल मे सारे नियम दरकिनार कर आटो फर्राटे भर रहे हैं, और जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो