scriptBank account frozen for non-payment of electricity bill | जमा नहीं किया बिजली बिल तो सीज हो जाएंगे बैंक खाते | Patrika News

जमा नहीं किया बिजली बिल तो सीज हो जाएंगे बैंक खाते

locationसीधीPublished: Oct 27, 2022 03:25:18 pm

Submitted by:

deepak deewan

बिजली कंपनी की कवायद जारी, तैयार की जा चुकी है सूची, जुटाए जा रहे खाता नंबर, जिले में 10 बड़े बकायादार

 

 

 

 

bank_account_bijli_bill.png
बिजली कंपनी की कवायद
सीधी. यदि आप विद्युत उपभोक्ता हैं और आपके द्वारा बिजली बिल भुगतान न करने से लगातार बिल की राशि बढ़ती जा रही है तो सचेत हो जाइए। बिजली कंपनी द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी भुगतान में लापरवाही से आपका बैंक खाता सीज हो सकता है। बिजली कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूली का अब नया तरीका खोज निकाला है। इसमें बड़े बकायादारों के बैंक खाते सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विद्युत कंपनी द्वारा जिले के करीब 100 बड़े बकायादारों की सूची तैयार की गई है। उनके बैंक अकाउंट नंबर ट्रैस किए जा रहे हैं। खाता नंबर चिह्नांकन करने के बाद कनिष्ठ अभियंता द्वारा सीधे संबंधित बैंक के प्रबंधक को पत्र जारी कर संबंधित बकायादार विद्युत उपभोक्ता का खाता सीज करने का आदेश जारी किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.